Raisins benefits: हर रोज किशमिश खाने से क्या फायदा होगा? आइये जानते हैं
Raisins benefits: किशमिश खाने के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. अगर आप हर रोज किशमिश का सेवन करते हैं तो आपको शरीर में कई बड़े फायदे देखने को मिलेगें.
Raisins benefits: किशमिश के बारे में हर कोई जानता है. अकसर लोग किशमिश को शेक्स और खीर आदि में डालते हैं. लेकिन क्या आप किशमिश के फायदे जानते हैं? आपको बता दें मार्किट में किशमिश दो तरह की आती है. एक काले रंग की किशमिश होती है और दूसरी का रंग थोड़ा भूरा होता है. दोनों का सेवन करने से लगभग एक जैसे ही फायदे मिलते हैं. आमतौर पर लोग किशमिश को पानी में भिगो देते हैं और फिर कुछ घंटो बाद इसका सेवन करते हैं. वहीं कुछ लोग इसका सेवन बिना किसी चीज को मिलाए किए करते हैं. आज हम आपको किशमिश खाने के फायदे बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं.
किशमिश खाने के फादे (Benefits of Raisins)
कब्ज में फायदेमंद
जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है उनके लिए किशमिश काफी लाभकारी मानी जाती है. इसमें अच्छी मात्रा में इनसॉल्यूबल फायबर मिलता है. जो कब्ज को दूर करने का काम करता है. जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है उन्हें तरह-तरह की दिक्कतें घेरने लगती हैं.
हाई बीपी पेशेंट्स के लिए फायदेमंद
जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या है उनके लिए किशमिश काफी लाभकारी है. इसमें पोटाशियम पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कम करने का काम करता है. अगर आपका बीपी बढ़ रहा है तो इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आप दवाई की जगह किशमिश का सेवन करें. जिन लोगों का बीपी बढ़ता है उनको डॉक्टर की सलाह जरूरी है.
नींद नहीं आती है?
जिन लोगों को नींद की कम आती है उनके लिए किशमिश काफी लाभकारी है. इसमें कई ऐसे विटामिन और मिनिरल्स पाए जाते हैं जो नींद लाने में मदद करते हैं. जिन को नींद की समस्या है वह रात को सोने से आधा घंटा पहले 15-20 किशमिश खाएं और एक ग्लास पानी पी लें.
स्किन के लिए फायदेमंद
जिन लोगों को स्किन की समस्या है उनके लिए भी किशमिश काफी लाभकारी है. इसमें पाए जाने वाले कई वायटामिन स्किन के लिए लाभकारी होते हैं और चेहरे पर ग्लो लाने का काम करते हैं.
खून बढ़ाती है किशमिश
इन सब फायदे के अलावा किशमिश उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिन लोगों का हीमोग्लोबिन लेवल कम है. इसमें आयरन की अच्छी मात्रा मिलती है जो खून बढ़ाने का काम करती है.
Disclaimer: किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.