Rajasthan News: पहली बार बचा तो दूसरी बार डसा, सांप का बदला या कुछ और? हो गई मौत
Snake Bite: राजस्थान के जोधपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है.सांप ने एक आदमी को 6 दिन में दूसरी बार डसा. पहली बार तो बच गया लेकिन दूसरी बार मौत हो गई. जानें पूरा मामला कि आकिर क्या हुआ था उस दिन..
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है.सांप ने एक आदमी को 6 दिन में दूसरी बार डसा. जब पहली बार सांप ने डसा तो आदमा बच गया. लेकिन दूसरी बार व्यक्ति की मौत हो गई. ये मामला मेहरानगढ़ गांव की है जो कि जैसलमेर के फलसूंड थाना के इलाके में आता है. जैसे ही ही इस घटना की खबर आसपास के इलाकों में पहुंचा तो सभी अचंबित हो उठा जिसके बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गई.
इस पूरे मामले की जानकारी की पुलिस को लगी तो पुलिस ने भी मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार ये किसी द्वारा कराया भी जा सकता है. जानकारी के अनुसार मेहरानगढ़ का रहने वाला 44 वर्षीय जासब खान बीते 20 जून को एक सांप ने काट लिया था. ये सांप बहुत ही जहरीला था.
सांप के डसते ही परिवार वालों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॅाक्टर के निगरानी लगातार इलाज के बाद पांच दिनों में सुधार हुआ. जिसके बाद उसे परिवार वालों ने वापस घर लाया. लेकिन जासब को फिर सांप ने डंस लिया.
Superfoods For Men: पुरुषों रे लिए ये 10 सुपरफूड हैं वरदान, सेक्स समस्याएं भी होती है दूर
दोबारा सांप के डंसने के बाद परिवार वालों ने उसे लेकर के हॅास्पीटल पहुंचे.लेकिन स्थानीय हॅास्पीटल के डॅाक्टरों ने स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर के हॅास्पीटल में रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उशकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मामले को देखतो हुए शव को कब्जे में लेकर के जांच शुरु कर दी है.
पुलिस ने कहा
भणियाना थाना प्रभारी अशोक बेनीवाल के मुताबिक मामला पेचीदा और गंभीर है.पुलिस ने कहा कि एक ही जगह और एक ही सांप दोबार 6 दिन बाद डंसता है तो शक होना लाजमी है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. और पुलिस ये पता क रही है इसमें किसी की साजिश तो नहीं.
दूसरी बार सांप ने जगह बदल कर काटा
आपको बता दें कि मृतक को पहला बार सांप ने एड़ी में डंसा था. लेकिन दूसरी बार सांप ने मृतक जासब को उससे थोड़ा उपर काटा है. इस घटना को लेकर के तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.