Rajmahal Election Result 2024: ताजुद्दीन के सिर पर सजा `राजमहल` का ताज, लगातार 3 बार हारने के बाद दर्ज की जीत
Rajmahal Assembly Elections 2024: झारखंड की राजमहल विधानसभा सीट पर इस बार भी चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प देखने को मिली. इस सीट से लगातार तीन चुनाव से हार रहे जेएमएम नेता मोहम्मद ताजुद्दीन ने आखिरकार जीत हासिल कर ली. उन्होंने मौजूदा भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा हराया.
Rajmahal Assembly Elections 2024: झारखंड की राजमहल विधानसभा सीट पर इस बार भी चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प देखने को मिली. इस सीट से इस बार भाजपा के अनंत कुमार ओझा को हार मिली है. यहां से जेएमएम के मोहम्मद ताजुद्दीन ने लगातार तीन चुनाव में हारने के बाद जीत दर्ज की है. जेएमएम कैंडिडेट ताजुद्दीन ने 43432 वोटों से बीजेपी के मौजूदा विधायक अनंत कुमार ओझा हरा दिया है. जेएमएम नेता को कुल 140176 और बीजेपी प्रत्याशी को 96744 मत मिले हैं.
इस सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की साख 20 नवंबर को दूसरे फेज के मतदान में ईवीएम में कैद हो हुई थी. एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा शासित प्रदेश के कई सीएम और दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था. वहीं, महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य की बड़े नेताओं ने प्रचार का मोर्चा संभाला था. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधनों के नेताओं ने खूब दम दिखाया था.
पिछले तीन चुनाव जीत रही BJP
पिछले तीन चुनाव ये सीट बीजेपी के पास है, जबकि पिछले दो बार से इस सीट का प्रतिनिधित्व अनंत कुमार ओझा कर रहे हैं. लेकिन, इस बार इस सीट से कौन बाजी मारेगा ये कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. जेएमएम नेता मोहम्मद ताजुद्दीन लगातार तीसरी बार इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले तीनों चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, शुरूआती रुझानों में वो बढ़त बनाए हुए हैं. अब देखना यह है दिलचस्प होगा कि जनता इस चुनाव में जनता किसे आशीर्वाद देती है. अगर ताजुद्दीन को जीत मिलती है तो वो पहली बार विधानसभा जाएंगे, जबकि अनंत कुमार ओझा हैट्रिक लगाएंगे.
पिछले दो चुनाव का जनादेश
2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अनंत कुमार ओझा जीत हासिल की थी. उस चुनाव में ओझा में 12372 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 88904 वोट मिले थे. जबकि ताजुद्दीन को 76,532 वोट मिले थे. चुनाव में अनंत कुमार ओझा को 42.26 फीसदी वोट हासिल हुए थे. वहीं, उस चुनाव में AJSU की टिकट चुनाव लड़े मो. ताजुद्दीन 36.38 प्रतिशत वोट मिले थे.
अगर 2014 की विधानभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी को कुल 39.71 फीसदी वोट मिले थे, जबकि जेएमएम को 39.35 प्रतिशत मत मिले थे. इस चुनाव में ताजुद्दीन को बीजेपी उम्मीदवार अनंत कुमार ओझा मात्र 702 वोट से हरा पाने में सफल हुए थे. अनंत कुमार ओझा को 77,481 और ताजुद्दीन को 76,779 वोट मिले थे.