राजनाथ सिंह और डॉ हर्षवर्धन ने जारी की DRDO के ज़रिए बनाई गई कोरोना की दवा
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन वैज्ञानिकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आज का दिन सबसे ज्यादा सुख वाला दिन है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत लगातार जंग लड़ रहा है और इस बीच डीआरडीओ के ज़रिए तैयार की गई 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2DG) लॉन्च कर दी गई है. डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीन की पहली खेप जारी की है.
यह भी पढ़ें: TMC के 4 मंत्री और विधायक गिरफ्तार, CBI दफ्तर पहुंची CM ममता बनर्जी, जानिए मामला
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन वैज्ञानिकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आज का दिन सबसे ज्यादा सुख वाला दिन है. कोरोना से लड़ाई में डीआरडीओ ने अहम योगदान दिया है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सभी वैज्ञानिकों को मुबारकबाद देता हूं. ये दवा देश के वैज्ञानिकों क्षमता को दर्शाता है, ये दवा उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है. हम सभी को संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहने की जरूरत है. मैं डीआरडीओ के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी का बहुत आभार व्यक्त करता हूं.
ZEE SALAAM LIVE TV