Ram Mandir: अपने बढ़बोले बयान के लिए प्रसिद्ध समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने अब सरकार से नई मांग कर दी है. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने राम मंदिर का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पत्नी के हाथों कराए जाने की मांग की है. जमीरउल्लाह ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी स्वर्गीय कल्याण सिंह जी ने दी थी और इसका फायदा भी उनको मिलना चाहिए. वह तो जीवित नहीं है लेकिन उनकी पत्नी को हाथों मंदिर का उद्घाटन किया जाना चाहिए. पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने हलाल ट्रेडमार्क को लेकर भी कहा कि यह दुनिया में पहली सरकार है जो हराम को तवज्जो दे रही है हलाल को नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा के पूर्व विधायक जमीरउल्लाह ने कहा कि राम मंदिर जो बन रहा है वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है और इसके आंदोलन में सबसे बड़ा योगदान हमारे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे कल्याण सिंह साहब ने दिया. इसके लिए उन्होंने अपनी कुर्सी पर लात मारी, इस्तीफा दिया उनको एक दिन की सजा मिली. उन्होंने कहा कि जब एक आदमी को सजा मिली है, तो उसका फायदा भी उनको मिलना चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा कि मेरा कहना यह है कि राम मंदिर का उद्घाटन बाबूजी कल्याण सिंह जी की पत्नी के हाथ से हो. वह अभी भी मौजूद हैं. क्योंकि सबसे बड़े आंदोलन में उनका योगदान रहा है.


हलाल ट्रेडमार्क को लेकर जमीरउल्लाह ने कहा कि यह पहली सरकार है जो दुनिया में हराम को तवज्जो दे रही है, हलाल को नहीं. इन शब्दों के अंदर हिंदू और मुसलमान तलाश किया जा रहा हैं. अगर भाजपा की सरकार को हराम से फायदा हो रहा होता तो वह हराम को भी लागू कर देते. इनको वोट मिलना चाहिए. इनको यह नहीं मालूम कि हराम और हलाल होता क्या है तो इस बारे में बहस करना बेकार है. यह तो सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति है इसके अलावा किसी को भी नहीं मालूम कि हराम क्या है और हलाल क्या है.


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.