राम विलास पासवान: UPSC पास कर बने थे DSP, साल 2000 में बनाई थी खुद की पार्टी LJP
बता दें कि राम विलास पासवान की पैदाइश 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगरिया में हुई थी. रामविलास पासवान 1977 से 1984 तक पहली बार लोकसभा के मेंबर रहे हैं.
नई दिल्ली: नई दिल्ली: मरकज़ी वज़ीर और एलजेपी के फाउंडर राम विलास पासवान का आज 74 बरस की उम्र में इंतेकाल हो गया है. वो काफी दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में दाखिल थे. उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर इंतेकाल की जानकारी दी है.
बता दें कि राम विलास पासवान की पैदाइश 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगरिया में हुई थी. रामविलास पासवान 1977 से 1984 तक पहली बार लोकसभा के मेंबर रहे हैं. 1989 से 2014 तक और 2014 से 2020 तक लोकसभा के एमपी पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) बनाई थी. उनके तीन बच्चे हैं, चिराग पासवान, आशा पासवान और उषा पासवान.
लोक जनशक्ति पार्टी का कयाम साल 2000 में राम विलास पासवान ने की थी. राम विलास पहले जनता पार्टी से होते हुए जनता दल और उसके बाद जनता दल युनाइटेड का हिस्सा रहे लेकिन जब बिहार की सियासत के हालात बदल गए तो उन्होंने अपनी पार्टी बना ली. दलितों की सियासत करने वाले पासवान ने 1981 में दलित सेना संगठन की भी कयाम किया था.
खगरिया, बिहार के एक दलित परिवार में पैदा हुए रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के फाउंडर थे. रामविलास पासवान यूपीएससी के इम्तिहान क्लीयर कर डीएसपी के ओहदे के लिए मुंतखब भी हो हुए थे.
नई दिल्ली: मरकज़ी वज़ीर और एलजेपी के फाउंडर राम विलास पासवान का आज 74 बरस की उम्र में इंतेकाल हो गया है. वो काफी दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में दाखिल थे. उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर इंतेकाल की जानकारी दी है.
बता दें कि राम विलास पासवान की पैदाइश 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगरिया में हुई थी. रामविलास पासवान 1977 से 1984 तक पहली बार लोकसभा के मेंबर रहे हैं. 1989 से 2014 तक और 2014 से 2020 तक लोकसभा के एमपी पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) बनाई थी. उनके तीन बच्चे हैं, चिराग पासवान, आशा पासवान और उषा पासवान.
लोक जनशक्ति पार्टी का कयाम साल 2000 में राम विलास पासवान ने की थी. राम विलास पहले जनता पार्टी से होते हुए जनता दल और उसके बाद जनता दल युनाइटेड का हिस्सा रहे लेकिन जब बिहार की सियासत के हालात बदल गए तो उन्होंने अपनी पार्टी बना ली. दलितों की सियासत करने वाले पासवान ने 1981 में दलित सेना संगठन की भी कयाम किया था.
खगरिया, बिहार के एक दलित परिवार में पैदा हुए रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के फाउंडर थे. रामविलास पासवान यूपीएससी के इम्तिहान क्लीयर कर डीएसपी के ओहदे के लिए मुंतखब भी हो हुए थे.
Zee Salaam LIVE TV