Ramadan 2024: इन सूरतों में छोड़ सकते है रोजा; नहीं होगा कोई गुनाह
Ramadan 2024: रमजान के रोजे रहने से बंदे अल्लाह के करीब हो जाते हैं. लेकन कुछ ऐसी सूरतें हैं जिनमें इंसान रोजे छोड़ सकता है. कुछ सूरतों में रमजान के बाद रोजे रखे जाते हैं.
Ramadan 2024: रमजान का मुबारक महीना चल रहा है. इन दिनों ज्यादातर मुसलमान रोजा रहते हैं. इस्लाम में हर बालिग शख्स पर रोजे फर्ज हैं. बिना किसी वजह के रोजा छोड़ने को गुनाह बताया गया है. रोजे रखने के सेहत को भी बहुत फायदा होता है. रोजा रखने के इतने फायदे और अहमियत के बावजूद कुछ परिस्थितियों में लोगों को रोजा रखने से छूट भी दी गई. यानी कुछ हालात में रोजा नहीं रखने से इंसान गुनाह का भागिदार नहीं होगा. वह हालात सामान्य होने पर रमजान के रोजे के बदले में कज़ा रोजा रख सकता है. आईये जानते हैं कि वह कौन-सी परिस्थितियां हैं, जिसमें रोजा नहीं रखने की छूट है;
1. अगर कोई सफर में हो तो उसे रोजा रखने से छूट है, लेकिन उसे बाद में कज़ा रोजा रखना होगा.
2. अगर डॉक्टर रोजा छोड़ने के लिए न भी कहे और खुद ऐसा लगे की रोजा रखने से बीमारी बढ़ सकती है, तो रोजा नहीं रखना चाहिए.
3. अगर मरीज बीमारी से ठीक हो गया हो, लेकिन उसे डर हो कि रोजा रखने से बीमारी के लौटने का खतरा हो तो रोजा न रखना जायज है.
4. औरत को अगर माहवारी शुरू हो गई है, तो उसके बंद होने तक रोजा नहीं रखने की छूट होती है. वह बाद में बदले में कज़ा रोजा रख सकती है
5. किसी गर्भवती औरत या बच्चे को दूध पिलाने वाली औरत को रोजा रखने से कोई दिक्कत हो रही हो, तो वह रोजा छोड़ सकती है, लेकिन इसके बदले में बाद में कजा रोज रखना होगा.
6. हदीस में है कि अगर किसी ने सफर या बीमारी की वजह से रोजा छोड़ा और फिर बीमारी या सफर के दौरान ही उसकी मौत हो गई तो, आखिरत में उससे उस रोजे का कोई हिसाब नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: क्या होता है रमजान का पहला अशरा? जानें इसका मतलब और अहमियत
7. अगर सफर ट्रेन या किसी दूसरे ऐसी सवारी से किया जा रहा हो और जिसमें सभी सहूलतें मौजूद हों तो रोजा नहीं छोड़ना चाहिए, लेकिन अगर कोई छोड़ देता है और बाद में कजा रोजा रखता है, तो ये सूरतें भी जायज हैं.
8. अगर कोई इंसान इतना बूढ़ा या कमजोर हो, जिसमें रोजा रखने की ताकत ही न हो. ऐसे लोग रोजा छोड़ सकते हैं. ऐसे लोग अगर रोजाना किसी भूखे और गरीब इंसान को खाना खिलाएं तो उनके रोजे की अदायगी हो जाएगी.
9. ऐसा कोई शख्स जो बहुत जिस्मानी काम करता हो, लगातार सफर में रहता हो, जैसे रेल, बस, ट्रक का चालक या कोई और पेशेवर जिसके लिए रोजा रखकर अपना फर्ज निभाना मुश्किल हो रहा हो, वह लोग बाद में रमजान के रोजे की कजा रख सकते हैं.
10. अगर कोई शख्स पागल, मजनू हो जाए, किसी वजह से अपना होश-ओ-हवास खो दे... तो उस पर रोजा फर्ज नहीं है. अगर कोई ज्यादा बुढ़ापे की वजह से अल्जाइमर जैसे किसी ऐसी बीमारी का शिकार हो जाए, जिसमें इंसान की अक्ल व शऊर खत्म हो जाए, तो उस हालत में वैसे शख्स पर रोजा फर्ज नहीं है.
11. अगर रोजा रखने से किसी बीमारी के बढ़ जाने, बीमारी के देर से ठीक होने या फिर बीमारी से जान का खतरा हो तो ऐसी हालत में रोजा नहीं रखना चाहिए. लेकिन इसके लिए किसी मजहबी शऊर रखने वाले डॉक्टर या माहरीन की राय जरूरी है. ऐसे लोग सेहत ठीक होने पर कजा रोजा रख सकते हैं. हालांकि, अपनी तरफ से ऐसा बहाना करके रोजा न रखना दुरुस्त नहीं है.