Rampur Lok Sabha Chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट रामपुर अहम सीटों में से एक है. समाजवादी पार्टी उम्मीदवार मोहिबुल्लाब इस सीट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने 479015 वोट हासिल किए हैं और वह बीजेपी केंडिडेट घनश्याम सिंह से 91114 वोट आगे चल रहे हैं. जिन्हें 387901वोट मिले हैं. उधर बहुजन समाजवादी पार्टी के जीशना खान को 78312 वोट मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह मुरादाबाद मंडल का हिस्सा मानी जाती है. रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें सुआर, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर और मिलक शामिल हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह,  बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी और बीएसपी के जीशान खान के बीच टक्कर है.


आजम खान का गढ़ है रामपुर


रामपुर समाजवादी पार्टी लीडर आजम खान का गढ़ रहा है. यह सीट पिछले लोकसभा चुनाव में काफी सुर्खियों में रही थी. इस सीट से बीजेपी ने एक्ट्रेस से नेता बनीं जयप्रदा को टिकट दिया था. इस सीट पर 2019 में समाजवादी पार्टी लीडर आजम खान ने जीत हासिल की थी. उनके खिलाफ जयाप्रदा को हार का सामना करना पड़ा था. 2019 लोकसभा चुनाव में आजम खान को 5,59,177 मिले थे. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार जया प्रदा को 4,49,180  मिल पाए थे. कांग्रेस के उम्मीदवार संजय कपूर 35,009 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. 


क्या रहे थे 2014 के नतीजे


2014 में इस सीट से बीजेपी के नेपाल सिंह ने जीत हासिल की थी. नेपाल सिंह को 37.5 फीसदी और समाजवादी पार्टी के नसीर अहमद खान को 35 फीसदी वोट मिले थे. बता दें, नेपाल सिंह की जीत का अंतर केवल 23,435 वोटों से था. 2014 में इस सीट पर कुल 59.2 फीसदी वोट पड़े थे.


क्या है इस सीट समीकरण?


2011 के जनगणना आंकड़ों के मुताबिक इस सीट की जनसंख्या 23 लाख से ज्यादा है. 53.34 से ज्यादा जनसंख्या पढ़ी लिखी है. जिनमें से 61.40 फीसदी पुरुष और पुरुष 44.44 फीसदी महिलाएं पढ़ी लिखी हैं. रामपुर सीट पर कुल 23 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इस लोकसभा सीट पर महिला वोटर्स की तादाद 7,44,900 और पुरुषों की 7,44,900  है. इस इलाके में 50.57 फीसद मुसलमान, वहीं 45.97 फीसद हिंदू हैं.


क्या है सीट का इतिहास


इस सीट पर पहले लोकसभा चुनाव 1952 में हुए और इस सीट से डॉ. अबुल कलाम आजाद ने जीत हासिल की थी. तब से 1971 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. इसके बाद 1977 में यहां से भारतीय लोकदल के उम्मीदवार ने जीत हासिल की. 1991 में यहां से बीजेपी ने जीत हासिल की थी. 1998 में बीजेपी के टिकट से मुख्तार अब्बास नकवी यहां से चुनाव जीते थे. 2004 और 2009 में यहां से समाजवादी पार्टी की तरफ से एक्ट्रेस जयाप्रदा ने जीत हासिल की थी.