रिजर्व बैंक ने फिर बढ़ाया रेपो रेट, महंगा हुआ लोन, जानिए कितनी बढ़ेगी EMI
RBI Increase Repo Rate: माना जा रहा है कि देश में बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए आरबीआई ने ये फैसला लिया है.
RBI Hikes Repo Rate: आरबीआई ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए फिर रेपो रेट को बढ़ाने का ऐलान किया है. अब रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया है. यह करीब एक महीने के अंतराल में रेपो रेट में लगातार दूसरी बढ़ोतरी है. आरबीआई के इस कदम से कर्ज महंगा होगा और कर्ज की मासिक किस्त यानी ईएमआई बढ़ेगी.
रूस यूक्रेन जंग के कारण महंगाई में इज़ाफ़ा
इसके पहले 4 मई को अचानक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसे 40 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लिया था. माना जा रहा है कि देश में बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए आरबीआई ने ये फैसला लिया है. इस दौरान आज शक्तिकांत ने ये भी कहा कि रूस यूक्रेन जंग की वजह से आलमी लेवल पर महंगाई में इज़ाफा हुआ है.
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम भी बढ़े
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि मुद्रास्फीति को लेकर जोखिम बना हुआ है. हाल के समय में टमाटर के दाम बढ़े हैं, जिससे खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की ऊंची कीमतों की वजह से भी मुद्रास्फीति के ऊपर जाने का जोखिम है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के जामिया नगर में लगी भीषण आग, 100 वाहन जलकर राख
केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति का अपना अनुमान ऐसे समय बढ़ाया है जबकि घरेलू खुदरा मुद्रास्फीति पिछले लगातार चार माह से छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है. मुख्य रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से मुद्रास्फीति बढ़ी है.
रिजर्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की पहली जून तिमाही में मुद्रास्फीति 7.5 प्रतिशत पर रहेगी. सितंबर की दूसरी तिमाही में यह 7.4 प्रतिशत रहेगी. इसके बाद दिसंबर की तीसरी तिमाही में यह घटकर 6.2 प्रतिशत पर और मार्च की चौथी तिमाही में और घटकर 5.8 प्रतिशत पर आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: अगर रात को बार-बार जाना पड़ता है टॉयलेट, तो हो जाएं सावधान, इन बीमारियों का है संकेत
दास ने कहा कि सामान्य दक्षिण-पश्चिम मानसून की वजह से खरीफ की बुवाई और कृषि उत्पादन बढ़ेगा. हालांकि, भू-राजनीतिक स्थिति की वजह से जिंस बाजार में महंगाई का जोखिम बना रहेगा. रिजर्व बैंक ने अप्रैल की अपनी मौद्रिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति के 5.7 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया था. रिजर्व बैंक ने उस वक्त कहा था कि पहली तिमाही में मुद्रास्फीति 6.3 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 5.8 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.1 प्रतिशत रहेगी.
Zee Salaam Live TV: