RBI ने रेपो रेट में 0.35 फ़ीसद का किया इज़ाफ़ा; बढ़ेगी आपकी EMI
RBI Increases Repo Rate: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया.
RBI Increases Repo Rate: एक बार फिर आपकी जेब पर इज़ाफ़ी बोझ की मार पड़ने वाली है और आपके लोन की ईएमआई बढ़ने वाली है. दरअसल आज भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया. आरबीआई ने रेपो दर को 35 आधार प्वाइंट से बढ़ाकर 6.25 फीसद कर दिया है. अगले 12 महीनों में मुद्रास्फीति 4 फीसद से ऊपर रहने की उम्मीद ज़ाहिर की जा रही है. आरबीआई ने रेपो रेट 0.35 फीसद बढ़ा दिया है. इससे तस्वीर साफ़ हो गई है कि अब लोन भी महंगे होंगे और लोगों की जेब पर ईएमआई भारी पड़ेगी.
रेपो रेट की दर में इज़ाफ़ा
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट की दर में इज़ाफ़ा करते हुए अब यह 6.25 फ़ीसद हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं के बावजूद इंडियन इकानॉमी मज़बूत बनी हुई है और निवेशकों के लिए भारत एक अच्छा विकल्प है. रेपो रेट के ऐलान के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता बरक़रार है. खाने की चीज़ों की कमी और ईंधन की बढ़ती क़ीमतों से ग़रीब तबक़ा सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहा है.
महंगाई चिंता का विषय: गवर्नर
पॉलिसी का एलान करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई अभी भी फिक्र का सबब है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, अगले 12 महीनों में मुद्रास्फीति दर 4 फ़ीसद से ज़्यादा रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि, फाइनेंशियल एयर 2023 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति का पूर्वानुमान 6.7 फ़ीसद पर बरक़रार है.लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि रेपो रेट में इज़ाफ़ा होने का असर आपके होम लोन, कार लोन और पर्सनल होन की ईएमआई पर पड़ेगा.
Watch Live TV