नई दिल्ली: यस बैंक (Yes Bank) के कस्टमर्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक पर मोराटोरियम लगा दिया है. अब इसके तहत कस्टमर किसी भी तरह के अकाउंट से सिर्फ 50 हज़ार रुपये ही निकाल पाएगा. मोराटोरियम का मतलब किसी खास समय के लिए मुतअल्लिका सरगर्मियों या काम को रोक देना होता है. अब बैंक न तो लोन दे सकेगा और न ही बिना इजाज़त विड्रॉल होंगे. यस बैंक का मोराटोरियम 5 मार्च से शुरु हो गया है और अगले 30 दिन तक ये लागू रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि यस बैंक की माली हालत बहुत ख़राब हो गई थी. यस बैंक को लगातार नुकसान हो रहा था.  RBI ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के तहत कार्रवाई की है. RBI ने बैंक का मौजूदा बोर्ड भंग कर दिया है और अपना एक एडमिनिस्ट्रेटर यस बैंक में बैठा दिया है. एडमिनिस्ट्रेटर का नाम है प्रशांत कुमार जो एसबीआई के साबिक डिप्टी एमडी रहे हैं.


हालांकि कस्टमर्स इमरजेंसी में तालीम, बीमारी या शादी के लिए 50 हज़ार रुपये से ज्यादा भी निकाल जा सकते हैं. RBI का कहना है कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है, ग्राहकों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. अगर 30 दिन के बाद भी नया बोर्ड बैंक के लिए कायम नहीं होता है तो ये मोराटोरियम बढ़ाया भी जा सकता है.


बैंक पर लगे मोराटोरियम के कस्टमर्स को खासी परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है और सभा की यही कोशिश है कि वो किसी तरह से बैंक से अपना सारा पैसा निकाल लें.