RBSE 8th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. स्टूडेंट अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले काफी कम रहा है. इस बार राजस्थान बोर्ड एग्जाम में 13 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. जिसमें से केवल 94.50 फीसद स्टूडेंट्स ही पास हो पाए हैं.


राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट हुआ जारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें इस बार 86777 स्टूडेंट्स को ई ग्रेड मिला है और इन्हें सप्लीमेंटरी एग्जाम के लिए जाना होगा. वहीं 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 474924 स्टूडेंट्स को बी ग्रेड, 576782 विद्यार्थियों को सी ग्रेड, 86770 डी ग्रेड मिला है.


जिन स्टूडेंट्स को सप्लीमेंटरी एग्जाम देने है वह इसे क्लियर करके ही 9वीं क्लास में दाखिल हो पाएंगे. पिछले साल 8वीं बोर्ड का रिजल्ट 95.59 फीसद रहा था. उस वक्त 12.63 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया था. जिसमें 94.97 फीसदी लड़के और 96.30  लड़कियां पास हो पाई थीं.


कैसे करें आरबीएसई 8वीं का रिजल्ट चेक (How to check 8th RBSE Result 2023)


1- जिन स्टूडेंट्स मे अभी अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है उन्हें आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा.
2- जहां आपको रिजल्ट का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसके अलावा आप हमारे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी वेबसाइट के रिजल्ट पेज पर जा सकते हैं. Direct Link
3- यहां आपको क्लास, डिस्ट्रिक्ट रोल नंबर और कैप्चा डालना होगा.
- इसके बाद सर्च पर क्लिक कर दें. रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.


इन जगहों का रिजल्ट सबसे अच्छा


राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट इस बार अजमेर, अलवर, झुंझूनु, सीकर का सबसे अच्छा रहा है. इन सभी जिलों में 97 फीसदी से ज्यादा बच्चें पास हुए हैं. वहीं धौलपुल और बारां का रिजल्ट काफी खराब रहा है. यहां 87 फीसद बच्चे ही पास हो पाए हैं.