7 विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आज; NDA या INDIA, कौन मारेगा बाजी?
देश के 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर पिछले मंगलवार को हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती शुक्रवार, 8 सितंबर को सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है. ये उपचुनाव आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुत अहम है.
नई दिल्ली: देश के 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर पिछले मंगलवार को हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती शुक्रवार, 8 सितंबर को सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है. इस उपचुनाव के नतीजे इस लिए अहम हैं क्योंकि आने वाले वक्त में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव वाले हैं और साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं.
6 प्रदेशों की 7 सीटों परहोने वाले उपचुनाव में उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा, उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा, केरल की पुथुपल्ली विधानसभा, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सानगर विधानसभा और धनपुर विघानसभा शामिल हैं.
बागेश्वर, धूपगुड़ी और धनपुर विधानसभा सीटें भाजपा के पास थीं. वहीं घोसी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के पास थी. बॉक्सानगर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पास थी. डुमरी जेएमएम के पास थी और पुथुप्पल्ली कांग्रेस के पास थी.
यहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
उपचुनाव में सबसे हॅाट सीट उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा में सिर्फ 49.42 फीसदी वोटरों ने वोट डाले. झारखंड के डुमरी में 64.84 फिसदी वोटिंग हुई, जबकि उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा में 55.35 फिसदी वोटिंग हुई. दूसरी तरफ, त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर विधानसभा में 86.34 फिसदी और 81.88 फिसदी वोटिंग हुई.जबकि पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी विधानसभा में 74.35 फिसदी वोटिंग हुई थी.
2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में घोसी विधान सभा सीट से जीतने वाले दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह बीजेपी में चले गए. जिसके बाद घोसी में उपचुनाव जरूरी हो गया था. इस सीट से बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को मैदान उतारा, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने चौहान के खिलाफ सुधाकर सिंह को टिकट दिया था.
त्रिपुरा के इन दो सीटों पर हुआ चुनाव
त्रिपुरा के धनपुर लोकसभा से बीजेपी की प्रतिमा भौमिक ने अपनी सीट बरकरार रखने के लिए विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद विधानसभा सीट खाली हो गई थी. भौमिक के भाई बिंदू देबनाथ को उपचुनाव में बीजेपी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (सीपीआई-एम) के उम्मीदवार कौशिक चंदा के खिलाफ मैदान में उतारा है.
देव भूमि उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर मुकाबला समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच था. इस सीट से भाजपा विधायक चंदन राम दास की मौत हो गई थी जिसकी वजह से उपचुनाव कराया गया.
कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी की मौत के बाद केरल की पुथुपल्ली विधान सीट पर उपचुनाव हुआ. कांग्रेस ने ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को मैदान में उतारा है. जबकि सत्तारूढ़ पार्टी सीपीआई (एम) ने जैक सी. थॉमस को उसके खिलाफ मैदान में उतारा है.
झारखंड के डुमरी में झामुमो MLA जगरनाथ महतो के मौत के बाद उपचुनाव में झामुमो ने महतो की बीवी बेबी देवी को मैदान में उतारा है. जिन्होंने एनडीए के यशोदा देवू और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अब्दुल रिजवी के खिलाफ चुनाव लड़ी. पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी में BJP के बिष्णु पदा रे की मौत के बाद उपचुनाव हुआ.