लखनऊ: कानपुर के बिकरू गांव में हुए एनकाउंटर और विकास दुबे एनकाउंटर की जांच के लिए उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत ने सिंगल मेंबर इंक्वायरी की तश्कील की है. हुकूमत ने इसकी ज़िम्मेदारी रिटायर्ड जज शशिकांत अग्रवाल को सौंपी है. कमीशन का हेडक्वार्टर कानपुर में ही होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमीशन विकास दुबे और उसके साथियों की पुलिस और दीगर मेहकमों/लोगों से तअल्लुकात की भी जांच करेगा. साथ ही मुस्तकबिल में ऐसी वारदात से बचा जा सके इसे लेकर भी सुझाव देगा.


बता दें कि इससे पहले हुकूमत ने एडीशनल चीफ सैक्रेटरी संजय भूसरेडी की सदारत में SIT की तश्कील की थी. इस टीम में एडीशनल डीजीपी हरिराम शर्मा और पुलिस डिप्टी इंस्पेक्टर जनलर रवीन्द्र गौड़ भी मेंबर हैं. SIT वारदात से जुड़े मुख्तलिफ नुक्तों की जांच शुरू कर चुका है.


Zee Salaam Live TV