RJ Simran: कौन हैं जम्मू की आरजे सिमरन, जिनकी गुरुग्राम के अपार्टमेंट में मिली लाश?
RJ Simran Died: जम्मू-कश्मीर की रहने वाली आरजे सिमरन की लाश उनके अपार्टमेंट से मिली है. वह पेशे से एक रेडियो जॉकी थीं और फ्रीलांस काम कर रही थीं. पूरी खबर पढें.
RJ Simran Died: फेमस रेडियो जॉकी सिमरन सिंह की मौत हो गई है. उन्हें आरजे सिमरन के नाम से जाना जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिमरन की लाश गुरुग्राम में उनके अपार्टमेंट में मिली है. पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बात का शक है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. हालांकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
गुरुग्राम में रहती थीं आरजे सिमरन
सिमरन पेशे से एक रेडियो जॉकी थीं, वह गुरुग्राम के सेक्टर 47 में रहती थीं. उनकी लाश इसी अपार्टमेंट से मिली है. उनके साथ रहने वाले एक दोस्त ने इस बात की जानकारी दी है. जम्मू-कश्मीर की मशहूर आरजे के इंस्टाग्राम पर 682,000 फॉलोअर्स थे. इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को एक रील थी. जिस पर अब लोग कमेंट कर रहे हैं और उनके निधन पर हैरानी जता रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि सिमरन की लाश को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है.
कौन थी आरजे सिमरन?
सिमरन सिंह जम्मू की रहने वाली थीं और इलाके में काफी मशहूर थीं, उनके फैंस उन्हें "जम्मू की धड़कन" कहकर बुलाते थे. 25 साल की सिमरन सिंह एक मशहूर रेडियो स्टेशन से जुड़ी थीं, लेकिन बाद में उन्होंने वहां से निकलकर फ्रीलांस रेडियो जॉकी के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था.
इंस्टाग्राम पर काफी फेमस
सिमरन इंस्टाग्राम पर भी अपनी रील्स के लिए काफी फेमस थीं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोकप्रिय रेडियो जॉकी की दुखद और असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है. उनके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोवर्स थे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया ट्वीट
जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से एक्स पर लिखे गए पोस्ट में कहा गया, "डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने इस मु्श्किल वक्त में सिमरन के परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों को इस अकल्पनीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की दुआ की है."
बयान में आगे कहा गया है,"सिमरन की आवाज़ और आकर्षण जम्मू-कश्मीर की भावना से मेल खाता था. हमारे इलाके के सांस्कृतिक ताने-बाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा."