Rohan Gurbaxani: बंदिश बैंडिट्स के पहले सीजन के हिट होने के बाद इस सीरीज के निर्माताओं ने लोगों के लिए इसका दूसरा सीजन भी पेश कर दिया है. लोगों को बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन भी काफी पसंद आ रहा है. इस सीजन में नए कलाकार रोहन गुरबक्सानी, जिन्होंने शो में एक प्यारे पियानिस्ट का रोल किया है, दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. उनकी एक्टिंग और स्क्रीन पर मौजूदगी को खूब तारीफ मिल रही है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉक ऑन 2 में असिस्टेंट डायरेक्टर
शो में रोहन को अपने आदर्श अर्जुन रामपाल के साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन मजेदार बात यह है कि यह उनका अर्जुन के साथ पहला काम नहीं था. इससे पहले रोहन ने रॉक ऑन 2 में असिस्टेंट डायरेक्टर (AD) के तौर पर काम किया था. जब उन्होंने बंदिश बैंडिट्स के सेट पर अर्जुन को देखा, तो पुरानी यादें ताजा हो गईं.  


एक्सेल एंटरटेनमेंट में इंटर्नशिप कर रहा था.
रोहन ने कहा, "जैसे ही मैंने अर्जुन रामपाल को सेट पर देखा, मुझे तुरंत वो समय याद आ गया, जब मैं उनका बड़ा फैन बन गया था. रॉक ऑन-2 में उनका जो मास्करेनहास का रोल था. वह मुझे बहुत पसंद आया था. कॉलेज में मैंने एक्सेल एंटरटेनमेंट में इंटर्नशिप की थी और रॉक ऑन 2 की शूटिंग गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई थी."  


अर्जुन की आवाज के दीवाने हैं रोहन
रोहन ने यह भी बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने अर्जुन को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा और तभी से उनके दीवाने बन गए.  रोहन ने कहा कि "तब मैं सिर्फ एक असिस्टेंट डायरेक्टर था, लेकिन अब इस बड़े शो में उनके सामने एक्टिंग करना शानदार अनुभव था. वो सच में बहुत कूल इंसान हैं, यह उनकी चाल, बात करने के अंदाज और आवाज़ से झलकता है. उनकी सहजता ने मुझे भी सहज महसूस कराया."