Rohingya Muslims: UP ATS और मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 74 रोहिंग्या मुसलमान को किया गिरफ्तार
Rohingya Muslims: उत्तर प्रदेश एटीएस और मथुरा पुलिस ने रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मथुरा से लगभग 30 से 40 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्कॉल करें.
Rohingya Muslims: बंग्लादेश से अवैध रूप से भारत में आए रोहिंग्या मुसलमानों पर योगी सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र में यूपी एटीएस और मथुरा पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में भारी सुरक्षा बलों के बीच तड़के सुबह रोहिंग्या मुलसमानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 74 रोहिंग्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रोहिंग्या में 16 महिलाएं और लड़कियां और 58 पुरुष शामिल हैं.
यूपी एटीएस ने गोपनीय तरीके से आठ घंटे तक कार्रवाई है. ये कार्रवाई आधी रात के बाद शुरू की गई थी. रोहिंग्या परिवार यहां पर होटल में काम करता था. इन्होंने यहां खेत किराए पर लेकर खेती कर रहे थे. एसपी सिटी ने बताया कि "कई टीमें बनाकर रात में कार्रवाई की गई है. इन सभी के विरुद्ध एटीएस जैंत थाने में रिपोर्ट दर्ज करा रही है."
जानकारी के लिए बता दें कि मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र में रोहिंग्या मुसलमान सैकड़ों की तादात में झुग्गियां बना कर लंबे समय से रह रहे हैं. इस झुग्गियों में नौजवानो से ज्यादा संख्या बच्चों का है. इन सभी बच्चों को शिक्षा देने के लिए एक मौलवी को रखा गया था.
हापुड़ में अवैध रूप से रह रहे 16 रोहिंग्या यूपी एटीएस गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पर अवैध रूप से रह रहे 16 रोहिंग्या मुसलमानों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. म्यांमार से रोहिंग्या मुसलमान अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे. यह अवैध रूप से हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में रह रहे थे. गिरफ्तार किए गए रोहिंग्याओं से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है.
इससे पहले रोहिंग्या मुसलमानों पर कानपुर में हुई थी कार्रवाई
आपको बता दें कि 8 मई 2023 को यूपी एटीएस ने सात रोहिंग्या मुसलमान को गिरफ्तार किया था. ये सभी झकरकटी बस अड्डे से दिल्ली के रास्ते जम्मू जा रहे थे. तभी यूपी एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए इन सभी रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था.
Zee Salaam