नई दिल्ली: न्यूजिलैंड (New Zealand) के खिलाफ़ घरेलू सीरीज़ का आगाज़ होने वाला है, इसी के मद्देनज़र टीम का ऐलान हुआ है, और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बना दिया गया है, साथ ही तीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें जो तीन खिलाड़ी चुने गए हैं उनमें तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान, हर्षल पटेल और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर शामिल हैं. तीनों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह मिली है. भारत और न्यूज़िलैंड का मुकाबला तीन दिन बाद शुरू होने वाला है.


जानकारी के मुताबिक पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा. दूसरा मैच रांची 19 नवंबर को और तीसरा मौच कोलकाता के ईडन गार्डन में 21 नवंबर को खेला जाएगा. इन टी-20 मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान भी हो गया है.


टीम इंडिया की लिस्ट
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.


Zee Salaam Live TV