RS elections: कर्नाटक-महाराष्ट्र में BJP की बल्ले-बल्ले, राजस्थान में कांग्रेस का पलड़ा रहा भाड़ी
RS elections: महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन महाविकास अघाड़ी को राज्यसभा चुनाव में झटका लगा है और बीजेपी ने अपनी तीनों सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आया.
नई दिल्ली: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए हुई वोटिंग की गिनती शनिवार तड़के तक चलती रही. महाराष्ट्र के नतीजों के आने में काफी देरी हुई और यहां सबसे आखिर में नतीजे आए. महाराष्ट्र में 6 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी सभी 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. एक सीट पर कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी का कब्जा हुआ है तो वहीं, एक सीट पर शिवसेना के संजय राउत ने जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट NCP के प्रफुल्ल पटेल ने कामयाबी का झंडा लहराया.
महाराष्ट्र में बीजेपी के धनंजय महाडिक ने शिवसेना के संजय पवार को दी मात
दरअसल महाराष्ट्र में छठीं सीट के लिए घमासान मचा हुआ था. जिसमें बीजेपी के धनंजय महाडिक ने शिवसेना के संजय पवार को हरा दिया. इस लड़ाई में धनंजय महाडिक को 41 वोट मिले, जबकि संजय पवार को सिर्फ 33 वोट ही हासिल हुए.
ये भी पढ़ें: Parvez Musharraf Biography: इस सैन्य तानाशाह का भारत से रहा है गहरा रिश्ता
हरियाणा में कांग्रेस को झटका
महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा में नतीजों के आने में काफी देरी हुई. यहां काफी उठापटक देखने को मिला. यहां कांग्रेस को उम्मीदवार अजय माकन को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. राज्य में बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और आज़ाद उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने जीत हासिल की.
राजस्थान में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले
वहीं राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की कियादत में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आया. यहां कांग्रेस अपनी तीनों सीटें जीतने में कामयाब हो गई. राजस्थान के कांग्रेस से प्रमोद तिवारी, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक जीते. वहीं बीजेपी के एकमात्र उम्मीदवार घनश्याम तिवारी ने जीत हासिल की. वहीं कर्नाटक में बीजेपी अपनी तीनों सीट जीतने में कामयाब हो गई. यहां बीजेपी से निर्मला सीतारमण, जग्गेश और लहर सिरोहा चुनाव जीतने में कामयाब हो गए, जबकि कांग्रेस के जयराम रमेश ने भी जीत का मज़ा चखा.
Zee Salaam Live TV: