Saharanpur Lok Sabha Chunav Result Live: सहारनपुर से इमरान मसूद 90 हजार से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत
Saharanpur Lok Sabha Chunav Result 2024: सहारनपुर सीट पर गिनती जारी है. इस सीट पर इमरान मसूद, राघव लखनपाल और माजिद अली के बीच टक्कर है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल
Saharanpur Lok Sabha Chunav Result 2024: सहारनपुर लोकसभा सीट से इमरान मसूद ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. उनको 547967 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी कैंडिडेट को 483425 वोट मिले हैं. यह उत्तर प्रदेश राज्य की अहम सीटों में से एक है. इस सीट के अंतरगत पांच विभानसभा आती हैं. सहारनपुर अपने लकड़ी के काम के लिए फेमस है. इस जगह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फर्नीचर जाता है. सहारनपुर यूपी के अहम कृषि क्षेत्रों में आता है. यहां गन्ना, गेंहू, चावल, कपास और आम की जबरदस्त खेती होती है.
लोकसभा में किस-किसके बीच है जंग?
इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राघव लखनपाल, कांग्रेस के इमरान मसूद और बीएसपी के माजिद अली के बीच जंग होने वाली है. यहां 2019 में बीएसपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.
क्या हैं 2019 और 2014 के नतीजे
सहारनपुर सीट से 2019 में बीएसपी के हाजी फज़लुर रहमान ने 514139 से जीत हासिल की थी. उनके और बीजेपी की राघव लखनपाल के बीच 1.8 फीसद का अंतर रहा था. राघव को 2019 चुनाव में 491722 वोट मिले थे. वहीं इमरान मसूद को करारी हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस उम्मीदवार को केवल 207086 वोट मिले थे.
2014 के क्या थे नतीजे?
2014 में यहां से बीजेपी उम्मीदवार राघव लखनपाल ने जीत हासिल की थी. उन्होंने 472999 वोट हासिल किए थे. वहीं, इमरान मसूद ने 407909 वोट हासिल किए थे. बीएसपी से खड़े जगदीश सिंह राणा ने 235033 वोट हासिल किए थे. 2014 में यहां कुल 74 फीसद वोट डाले गए थे.
सहारनपुर लोकसभा सीट
सहारनपुर में मुस्लिम और दलित समीकरण काफी काम करता है. यहां 6 लाख मुसलमान और 5 लाख दलित और 1 लाख जाट मतदाता हैं. इस सीट के अंतरगत 5 विधानसभा सीटें आती हैं, जो, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद और रामपुर मनिहारन हैं. सहारनपुर लोकसभा सीट पर कुल 16,08,833 वोटर हैं, जिनमें 8,73,318 पुरुष, 7,35,515 महिलाए हैं.
क्या रहा है इस सीट का इतिहास
1952 से लेकर 1977 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा था. 1977 में इमरजेंसी के बाद से 1996 तक यहां जनता दल का कब्जा रहा. बीच में 1984 में कांग्रेस ने यहां से वापसी की थी. 1996 के बाद यहां से 3 बार बीजेपी, 2 बार बीएसपी और एक बार समाजवादी पार्टी जीती है.