लखनऊ: बाबरी मस्जिद इन्हदाम मामले में भाजपा एमपी साक्षी महाराज बुध को सीबीआई की स्पेशल अदालत में पेश हुए. यहां, साक्षी महाराज ने अयोध्या में ढांचा गिराए जाने के मामले में गवाही दी. करीब चार घंटे बाद कोर्ट के बाहर निकलते ही उन्होंने कहा, ''जो मुकदमे दर्ज कराए गए, उनके पीछे सियासी वुजूहात थीं.''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साक्षी महाराज ने कहा कि सियासी दुश्मनी की वजह से बीजेपी, RSS, साधु-संतों को जान बूझकर निशाना बनाया गया और मुकदमे दर्ज कराए गए. महाराज ने कहा,''अयोध्या में जिस वक्त ये सब कुछ हुआ मैं खुद वहां मौजूद था लेकिन दर्ज मुकदमों में जो बातें की गईं हैं, उनका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है.''


बाबरी मस्जिद मामले के गवाहों के बयान पर उन्होंने इल्ज़ाम लगाया, ''गवाहों से मनगढ़ंत बयान दर्ज कराए, सरकारी मुलाज़िमीन के दबाव में कई ऐसी बातें कहीं गईं जो वहां हुई ही नहीं. मैंने अयोध्या में हर चीज अपनी आंखों के सामने देखी है.'' साक्षी महाराज ने आखिर में कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा यकीन है और जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.


Zee Salaam Live TV