Salman Khan Security: सलमान खान अक्सर किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्हें जान से मारे जाने के बाद धमकी मिली थी जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ कटेगरी की सुरक्षा दी है. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी टाइट की गई है. लॉरेंस बिश्नोई वही गैंग है जिसने पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि महाराष्ट्र सरकार किसी भी तरह से एक्टर की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहती है. सलमान खान के अलावा अक्षय कुमार और अनुपम खैर की सिक्योरिटी में भी इजाफा किया गया है.


राज्य सरकार ने बढ़ाई सिक्योरिटी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ख्याल रहे कि सलमान खान के पिता सलीम खान को हाल ही में एक खत मिला था जिसमें सलमान खान को जान से मारने की धमकी थी. उसके बाद से एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद अदाकार की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है. राज्य सरकार का कहना है कि सलमान खान की सिक्योरिटी से समझौता नहीं किया जा सकता है. सलमान खान को Y+ सुरक्षा दी गई है. इसके तहत एक्टर की सुरक्षा के लिए उनके पास 4 गार्ड मौजूद रहेंगे.


यह भी पढ़ें: मुंबई: कार में बैठे सभी लोगों को लगानी होगी सीट बेल्ट, देना होगा इतने रुपये जुर्माना


आरोपियों ने किए खुलासे


पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने सलमान खान को लेकर कई खुलासे किए हैं. दिल्ली पुलिस को सलमान खान को धमकी दिए जाने के मामले में कई जानकारियां मिली हैं.


अक्षय कुमार को मिली सिक्योरिटी


किसी भी शख्स को वहां की राज्य सरकार सिक्योरिटी देती है. महाराष्ट्र की सरकार ने सलमान खान की सिक्योरिटी देने के साथ अक्षय कुमार को भी ‌‌‌‌X कटेगरी की सिक्योरिटी दी है. ‌X कटेगरी की सुरक्षा में 3 पुलिस वाले रहते हैं.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.