क्या बांग्लादेश की तरह भारत में होगी हिंसा? सलमान खुर्शीद के बयान से मचा बवाल
Salman Khurshid on Bangladesh violence: बांग्लादेश में रिजर्वेशन के खिलाफ स्टूडेंट यूनियन ने आंदोलन किया. जिसके बाद शेख हसीना की सरकार ने आंदोलन को खत्म करने के लिए स्टूडेंट्स पर गोलियां चलवाई. जिसमें अब तक 150 छात्रों की मौत हो गई है. इस बीच कांग्रेस नेता ने बड़ा बयान दिया है.
Salman Khurshid on Bangladesh violence: बांग्लादेश हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो बांग्लादेश में रहा है, वह भारत में भी हो सकता है. केंद्रीय मंत्री ने शिक्षाविद मुजीबुर्रहमान की किताब शिकवा-ए-हिंद, द द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स' की लॉन्चिंग के मौके पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया है.
सलमान खुर्शीद ने क्या कहा?
सलमान खुर्शीद ने कहा, "कश्मीर में सब कुछ सामान्य लग सकता है. यहां सब कुछ सामान्य लग सकता है. हम जीत का जश्न मना रहे हैं, हालांकि निश्चित रूप से कुछ लोगों का मानना है कि वह जीत या 2024 की सफलता शायद मामूली थी, शायद अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है." इसके साथ ही उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह यहां भी हो सकता है. हमारे देश में इसका प्रसार, चीजों को उस तरह फैलने से रोकता है, जिस तरह से यह बांग्लादेश में फैला है."
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश: हिंदूओं की रक्षा के लिए मस्जिदों से हुआ ऐलान, स्टूडेंट्स यूनियन की अपील
बांग्लादेश में हिंसा जारी
गौरतलब है कि बांग्लादेश में रिजर्वेशन के खिलाफ स्टूडेंट यूनियन ने आंदोलन किया. जिसके बाद शेख हसीना की सरकार ने आंदोलन को खत्म करने के लिए स्टूडेंट्स पर गोलियां चलवाई. जिसमें अब तक 150 छात्रों की मौत हो गई है. जबकि कई जख्मी हुए हैं. बांग्लादेश में इतने बुरे हालात हो गए की शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़ना पड़ा. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी वहां हिंसा का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश की जेलों से भागे खूंखार आतंकी समेत 500 कैदी, भारत की क्यों बढ़ी टेंशन?
अंतरिम सरकार का हुआ गठन
हालांकि, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने नोबेल प्राइज विनर मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है. राष्ट्रपति ने ऑफिस ने यह जानकारी दी है. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने बताया है कि है कि नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है.