ST Hassan on Sambhal Namaz: समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एसटी हसन ने शुक्रवार को कहा कि संभल पथराव की घटना पर अफवाहों पर कंट्रोल किया जाना चाहिए. एएनआई से बात करते हुए हसन ने कहा, "अफवाहों पर कंट्रोल किया जाना चाहिए. पूरे मुरादाबाद में अफवाह है कि संभल की शाही जामा मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. नमाज पढ़ी जाएगी, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच. घबराने की जरूरत नहीं है, मस्जिद में जाएं और शांति के लिए दुआ करें."


मुरादाबाद में टाइट सिक्योरिटी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी मस्जिदों में ही नमाज अदा करें. उन्होंने कहा, "सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. 16 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें एक आरएएफ, दो आरआईएफ और 13 पीएससीएस शामिल हैं. हमने मस्जिदों के मौलवियों और शांति समितियों से भी बात की है."


अपनी मस्जिदों में ही पढ़ें नमाज


सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमने लोगों से अपील की है कि वे अपनी मस्जिदों में ही नमाज़ अदा करें. लोगों से जामा मस्जिद में भी कम तादाद में आने को कहा गया है. वहां सख्त जांच होगी. हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नज़र रख रहे हैं, साइबर सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है और जो कोई भी गलत अफ़वाहें फैलाएगा उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी. संवेदनशील इलाकों पर नज़र रखी जा रही है. 


संभल में भी भारी सिक्योरिटी


उधर संभल में भी भारी सिक्योरिटी तैनात की गई है. बिजनौर की अलग-अलग मस्जिदों पर भी पुलिस ने पैनी नजर रखी हुई है. एसपी के निर्देश पर कल देर शाम बिजनौर जिले के धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, चांदपुर और बिजनौर के सभी पांचो सर्किलो के सभी थाने के पुलिस कर्मियों को मॉक ड्रिल कराई गई.