Sambhal News: सपा सांसद जिया उर रहमान के घर पहुंचा बिजली विभाग, कर रहा जांच
Sambhal News: संभल में बिजली विभाग सपा सांसद के घर जांच के लिए पहुंची है. वह बिजली में गड़बड़ी की जांच कर रही है. मौके पर भारी पुलिसबल भी मौजूद है.
Sambhal News: संभल में बिजली चोरी के मामले में प्रशासन सख्त होता जा रहा है. राज्य विद्युत विभाग की एक टीम बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मियों के साथ संभल में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर पहुंची है. राज्य विद्युत विभाग ने सांसद के घर में बिजली के उपयोग में अनियमितताओं को चिन्हित किया है.
सपा सांसद के घर पहुंचा बिजली विभाग
यह टीम यहां मीटर रीडिंग करने और एसी, पंखे और अन्य बिजली इक्विपमेंट्स के लोड की जांच करने के लिए आती है. बता दें इससे पहले विभाग मंगलवार को जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली मीटर बदलने के लिए पहुंचा था. अधीक्षण अभियंता बीके गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि सपा सांसद के घर पर नॉर्मल मीटर लगा हुआ था. जिसे बदलकर इलेक्ट्रोनिक मीटर लगाया गया है.
तीनों मीटर को किया गया सील
जिया उर रहमान बर्क के घर तीन मीटर थे. बिजली विभाग ने तीनों मीटर को सील कर दिया था. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधीक्षण अभियंता बीके गुप्ता का कहना है कि इससे पहले जब भी पुलिस इन इलाकों में आती थी तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता था, और यहां ज्यादातर घरों मे कटिया से बिजली चोरी की जाती है.
3 महीने में 1250 एफआईआर
बता दें संबल जिले में पिछले तीन महीनों में बिजली चोरी मामले में 1250 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 5 करोड़ 20 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. वहीं पिछले दो दिनों में 90 एफआईआर दर्ज की गई हैं. जिसमें कुछ मस्जिदें भी शामिल हैं.
जिया उर रहमान पर मामले दर्ज
जिया उर रहमान बर्क संभल में हुए दंगों के बाद ज्यादा सुर्खियों में आए हैं. उन पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसको लेकर वह हाई कोर्ट का रुख कर चुके हैं. अब देखना होगा कि उन्हें वहां से राहत मिल पाती है या नहीं