Sambhal Security: संभल में जुमा के मद्दनेजर सिक्योरिटी के इंतेजामात पुख्ता किए हुए हैं. ऐसे में संभल जामा मस्जिद के सदर जफर अली का बयान आया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपनी आसपास के घरों की मस्जिदों में ही नमाज़ पढ़ें और यहां ज्यादा लोग इकट्ठा न हों. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी लीडर एसटी हसन का भी बयान आया है उन्होंने भी लोगों से घरों के पास की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की गुजारिश की है और अमन बनाए रखने की अपील की है.


जुमा के मद्देनजर संभल में भारी सिक्योरिटी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संभल की शाही मस्जिद में जुमा के मद्देनजर भारी सिक्योरिटी तैनात की गई है. इलाके का माहौल शांत रखने के लिए अलग-अलग लीडर्स लोगों से अपील कर रहे हैं. पुलिस इसलिए भी सकर्क है क्योंकि आज बाबरी मस्जिद का 32वां डिमोलीशन डे है.


चार लोगों की मौत


बता दें, संभल में पथराव की घटना 24 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के जरिए मुगलकालीन मस्जिद की जांच के दौरान हुई थी, जिसकी वजह से चार लोगों की मौत हो गई थी और अधिकारियों और स्थानीय लोगों सहित कई अन्य घायल हो गए थे.


लीडरान ने की थी


घटना के बाद, राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने 4 दिसंबर को मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए संभल जाने की कोशिश की थी. हालांकि, उन्हें गाजीपुर सीमा पर पुलिस ने रोक दिया और वे संभल के हिंसा प्रभावित इलाके में नहीं जा सके. नतीजतन, वे दिल्ली लौट आए.


एएनआई से बात करते हुए संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि पुलिस, नगर पालिका के साथ मिलकर सड़कों की गहन सफाई और तलाशी कर रही है, जिससे सबूत जुटाने में मदद मिल रही है. एसपी बिश्नोई ने कहा, "आज की तलाशी के दौरान 7.65 एमएम के दो फायर किए गए खोखे और 12 बोर के दो फायर किए गए खोखे मिले, जिन पर 'मेड इन यूएसए' लिखा हुआ था. पिछली तलाशी में पाकिस्तान आयुध फैक्ट्री का एक फायर किया गया खोखा बरामद किया गया था. अब तक कुल 10 प्रतिबंधित कारतूस बरामद किए गए हैं."