Sambhal Shahi Masjid Update: शाही मस्जिद को लेकर संभल में लगातार तनाव बना हुआ है. सर्वे के आदेश से मुसलमान नाखुश हैं, जिसके मद्देनदर जामा मस्जिद में आज जुमे के नमाज के मद्देनजर कल DM और SP ने पुलिस ,RAF,PAC के जवानों के साथ फ्लैगमार्च किया. इसके साथ ही जुमा की वजह से डीएम और एसपी ने सिक्योरिटी इंताजामात का जायजा लिया.


एसपी ने की मौलानओं से अपील


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान एसपी ने मौलानाओं से अपील की वह लोगों को मस्जिद के बाहर नमाज अदा न करने दें और जुमा की नमाज मस्जिद के अंदर ही अदा की जाए. आज जुमा है और इस मौके पर पुलिस ने संभल में भारी सिक्योरिची इंतेजामात किए हुए हैं. मस्जिदों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. कई थानों के पीएसी जवान जामा मस्जिद इलाके में तैनात रहने वाले हैं. 


ऐसे लोगों को चेतावनी


पुलिस ने समाज का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को चेतवनी दी है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि कोई भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करे वरना उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.


क्या है मामला


बता दें, संभल शाही मस्जिद का मामला तूल पकड़े हुए है. एक ही दिन में अपील, सुनवाई और फिर मस्जिद का सर्वे का आदेश लोगों को नागवारा गुजर रहा है. दरअसल हिंदू पक्ष का दावा है कि इस मस्जिद से पहले यहा मंदिर हुआ करता था और उसे तोड़कर यह मस्जिद बनाई गई थी. वहीं मुसलमानों का कहना है कि मस्जिद कई सौ साल पुरानी है और इस मस्जिद का पूरा इतिहास इसके अंदर लिखे पत्थर पर लिखा हुआ है.


ओवैसी का हमला


शाही मस्जिद को लेकर एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला था. उन्होंने कहा कि यह प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट का उल्लंघन है. उन्होंने कहा,"यूपी के संभल के चंदौसी में शाही जामा मस्जिद के मामले को ही देखें. एप्लीकेशन पेश किए जाने के तीन घंटे के अंदर, सिविल जज ने मस्जिद की जगह पर शुरुआती सर्वे का आदेश दे दिया ताकि यह पता लगाया जा सके कि मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को तोड़ा गया था या नहीं."