Samruddhi Expressway पर भयानक हादसा, ग्राइंडर मशीन गिरने से 15 मजदूरों की मौत
Samruddhi Expressway Incident in Thane: एक बड़ी खबर सामने आ रही है. समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 15 मजदूरों की जान चली गई है. पढ़ें पूरी खबर
Samruddhi Expressway Incident in Thane: महाराष्ट्र के थाने से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक ग्राइंडर मशीन के गिरने से 15 मजदूरों की मौत हो गई है. बता दें समृद्धि एक्सप्रेसवे का तीसरे फेज का निर्माण चल रहा था इसी दौरान ये हादसा हुआ है. ये मशीन एक विशेष प्रयोजन वाली मोबाइल गैन्ट्री क्रेन है जिसका उपयोग पुल निर्माण में किया जाता है. ये हादसा मंगलवार तड़के शाहपुर तहसील के पास हुआ है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी दी है कि अभी 15 शवों को बरामद कर लिया गया है. अबी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दी हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने जानकारी दी मरने वालों के आंकड़े में इजाफा हो सकता है. समृद्धि महामार्ग, जिसका नाम हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग है, मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है.
ये हाइवे 10 जिलों से होकर गुजरता है जिसमें नागपुर, वशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलधाना, औरंगाबाद, अमरावति, जालन, नासिक और थाणे. समृद्धि महामार्ग का निर्माण कार्य महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम द्वारा किया जा रहा है.
एनडीआरएफ टीमें मौके पर मौजूद
जानकारी के लिए बता दें दो एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं जो काफी भयावह लग रही हैं. अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. जैसे-जैसे अपडेट आता रहेगा हम आपतर पहुंचाते रहेंगे.