Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला मेडल मिला है. भारत के लिए यह मेडर वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने हासिल किया है. संकेत ने सिल्वर मेडल 55 किलो भार में जीता है. वह अब भारत के लिए Commonwealth Games 2022 मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. संकेत मे सिल्वर मेडल हासिल किया है. वहीं स्वर्ड पदक मलेशिया के कसदन मोहम्मद अनीक को मिला है.


कौन हैं संकेत महादेव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संकेत महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं. उनके पिता पान की दुकान चलाते हैं, और एक खाने की दुकान में हेल्पर का काम करते हैं. संकेत वे इसी साल सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 143 किग्रा उठाकर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया था. आपको बता दें संकेत ने हालही में कहा था कि अगर वह गोल्ड मेडल जीत जाते हैं तो वह अपने पिता की मदद करेंगे. संकेत कहते हैं कि उनके पिता ने उनके लिए काफी दुख उठाए हैं, और अब वह उन्हें खुशिया देना चाहते हैं. आपको बता दें संकेत शिवाजी यूनिवर्सिटी में इतिहास के छात्र हैं. उन्होंने 2020 में खेलों इंडिया यूथ गेम्स और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था.


कॉमन वेल्थ गेम्स में खुला भारक का खाता


संकेत के इस उपलब्धि से भारत का खाता खुल गया है. संकेत महादेव ने सरगर ने क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम वजन उठाया. इस दौरान वह चोटिल भी हो गई. संकेत ने अपनी तीसरी कोशिश में 139 किलोग्राम वजन उठाया था, लेकिन वह इसमें असफल रहे. जिसके बाद उनकी केटेगरी का गोल्ड मलेशिया के कसदन मोहम्मज अनीक को मिल गया. वहीं कस्य पदक श्रीलंका के दिलंका इसुरु कुमारा ने हासिल किया.


1 किलोग्राम रह गए पीछे


आपको बता दें संकेत स्वर्ण पदक जीतने से 1 किलो पीछे ही रह गए. उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलोग्राम) उठाया और सिल्वर मेडल हासिल किया. वहीं मलेशिया के मोहम्मद अनीक ने 249 किलो उठाकर स्वर्ड पदक हासिल किया.


Zee Salaam Live TV