लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण के काबू में आने के बाद सरकार ने पहले नाइट कफ्र्यू में ढील और फिर स्कूलों को खोल दिया है. इसके साथ ही स्कूल आने वाले शिक्षकों और बच्चों के लिए शासन की तरफ से गाइडलाइन भी जारी किए गए हैं. गुरुवार को यूपी सरकार ने शिक्षकों और अभिभावकों के लिए आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि स्कूल आने वाले सभी शिक्षकों, स्टाफ और अभिभावकों को वैक्सीनेशन कराना लाजिमी होगा. बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को इस आशय का एक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी तरह के स्कूलों में लागू होगा वैक्सीनेशन का आदेश 
दरअसल यूपी में स्कूल खोल तो दिए गए हैं, लेकिन कोरोना का खतरा अब भी बना हुआ है और तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है. इस वजह से कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देशों के मुताबिक अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को कोरोना टीकाकरण कराना होगा.


वैक्सीनेशन की वजह से कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट
हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर डिपार्टमेंट की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन की वजह से कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले चैबीस घंटों में संक्रमण के सिर्फ 19 मामले सामने आए हैं, जो बहुत बड़ी गिरावट है. वहीं 20 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. राज्य में सिर्फ 250 एक्टिव मामले ही बचे हैं. एसीएस हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि यूपी के 27 जिले कोरोना से पूरी तरह से आजाद हो चुके हैं जबकि 36 जिलों में 5 से कम मामले हैं. 
 


Zee Salaam Live Tv