मुंबई: कार में बैठे सभी लोगों को लगानी होगी सीट बेल्ट, देना होगा इतने रुपये जुर्माना
Seat Belt in Car: मुंबई में आज से कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा. अगर पैसेंजर सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो उन्हें 200 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा.
Seat Belt in Car: मुंबई में आज यानी 1 नवंबर से कार में बैठे सभी लोगों को सीट बेल्ट लगाना होगा. मुंबई पुलिस में 14 अक्टूबर को इस बारे में एडवाइजरी जारी की थी कि 1 नवंबर से कार में बैठे सभी पैसेंजर (पीछे बैठने वालों को भी) को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा.
पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि "मुंबई की सड़कों पर चार पहिया वाहनों में यात्रा करने वाले सभी मोटर वाहन चालकों और यात्रियों को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगानी होगी. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल (अमेडमेंट) एक्ट की धारा 194 (बी) (1) के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी."
200 रुपये है जुर्माना
एक्ट के मुताबिक अगर कोई बिना सुरक्षा बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाता है या बिना सीट बेल्ट लगाए यात्रियों को ले जाता है, तो उसे दंडित किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के मोटर वेहिकल एक्ट के नोटिफिकेशन के मुताबिक जो शख्स कार में सीट बेल्ट नहीं लगाएगा उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को इसके बारे में हिदायत दी गई है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी पहुंचेंगे मोरबी, कांग्रेस ने गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा स्थगित की
दिल्ली में लागू हुआ नियम
मुंबई से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सितंबर में कार में पीछे बैठने बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया था. इस नियम का उल्लंघन करने वाले को 1000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा.
क्यों लिया गया फैसला?
ख्याल रहे कि टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरल मिस्त्री की पिछले महीने पालघर जिले में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जांच में पता चला था कि साइरस मिस्त्री मर्सडीज कार में पिछली सीट पर बैठे थे और उन्होंने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. कार की रफ्तार काफी तेज थी. डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी मौत हो गई.
साइरस मिस्त्री की मौत के बाद कार की पीछे वाली सीट पर बैठने वालों को सीट बेल्ट लगाने की चर्चा शुरू हुई. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि वह पिछली सीट पर भी सुरक्षा बेल्ट लगाए जाने को अनिवार्य बनाएंगे.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.