नई दिल्लीः अक्सर कार की पिछली सीट पर बैठे ज्यादातर लोग सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं, लेकिन अब ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि पिछली सीट पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों पर जल्द ही भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि अगले तीन दिनों में इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गडकरी का यह बयान उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत के दो दिन बाद आई है, जब उनकी मर्सिडीज कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई थी. हादसे के वक्त मिस्त्री ने कथित तौर पर सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी.
गडकरी ने कहा, “अगले तीन दिनों में एक अधिसूचना जारी की जाएगी कि अगर कोई कार की पिछली सीट पर सीट बेल्ट नहीं पहनता है, तो उसे दंडित किया जाएगा. साइरस मिस्त्री के दुखद मौत मामले के बाद, मैंने फैसला किया है, ड्राइवर की सीट की तरह पिछली सीट पर सीट बेल्ट के लिए अलार्म होगा. कार की पिछली सीट पर बैठने पर सीट बेल्ट नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया जाएगा." 


मंत्री ने कहा कि भारत में सड़क हादसों में मरने वालों में सबसे ज्यादा आबादी 18-34 आयु वर्ग के लोगों की है. सोमवार को एक कार्यक्रम से इतर गडकरी ने कहा था कि लोगों को लगता है कि पिछली सीट पर बैठे यात्रियों को सीट बेल्ट लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “यह समस्या है. मैं किसी भी दुर्घटना पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन आगे और पीछे दोनों सीटों पर सीट बेल्ट पहनने की जरूरत है." 


ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in