नई दिल्लीः राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बुधवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)-मेन को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. एजेंसी नले कहा है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)-मेन को रद्द कर दिया गया है. अब यह परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित तारीख यानी 21 जुलाई की बजाय 25 जुलाई से शुरू होगी. हालांकि, परीक्षा एजेंसी एनटीए ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा को रद्द करने का कारण नहीं बताया है.
एनटीए ने अपनी नोटिफिकेशन में सिर्फ इतना बताया है कि जेईई-मेन का दूसरा सत्र 25 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें करीब 500 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6.29 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे. इन परीक्षा केंद्रों में 17 केंद्र भारत से बाहर यानी विदेशों में बनाए जाएंगे. इसके लिए एडमिट कार्ड गुरुवार से डाउनलोड किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि जेईई मेन का दूसरा सत्र पहले से 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होना था. इसका पहला सत्र 23 जून से 29 जून तक आयोजित किया गया था.