Sukma Enconunter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के  कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई,  जिसमें 10 नक्सली के शव बरामद किए गए. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मौके से AK-47, SLR समेत अन्य कई तरह के हथियार बरामद हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि जिले के दक्षिण क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, इसके बाद जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ज्वाइंट टीम को मौके पर रवाना किया गया था. टीम  जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पहाड़ी में था तब डीआरजी की टीम पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.इसके बाद जवानों ने की जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है.


एके 47, SLR समेत ये हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने अब तक कुल 10 नक्सलियों के शव के अलावा इंसास राइफल, एके 47, SLR और कई अन्य हथियार मौके से बरामद किए हैं. मुठभेड़ से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इससे पहले 16 नवंबर को राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले की बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था.


अक्टूबर में सुरक्षाबलों ने 32 नक्सलियों को किया था ढेर
इससे पहले अक्टूबर महीने में नारायणपुर जिले में हुए एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बहुत बड़ी सफलता मिली थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 32 नक्सलियों को मार गिराया था. जवानों को नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सली गतिविधि की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया था.