IPS Shivdeep Lande Resign: बिहार कैडर के आईपीएस अफसर ने शिवदीप वामनराव लांडे ने आज अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. "सिंघम" के नाम से मशहूर पूर्णिया रेंज के आईजी लांडे ने गुरुवार, 19 सितंबर को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपने इस्तीफे का ऐलान किया है.उन्होंने ये नहीं बताया कि अचानक इस्तीफे की वजह क्या है? हालांकि, "सुपरकॉप"  ने इतना जरूर कहा कि वे बिहार में ही रहेंगे और बिहार ही उनकी कर्मभूमि होगी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिनके नाम से ही दुर्दांत अपराधियों के पसीने से छूट जाते थे वो अब नई पारी की शुरुआत कहां से करेंगे?  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के लॉ एण्ड ऑर्डर को सुधारने में अहम भूमिका निभाने वाले चर्चित आईपीएस के इस्तीफे के बाद न सिर्फ पुलिस महकमे में बल्कि बिहार के सियासी गलियारों में अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. आखिर इतने कड़क अफसर जो सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने की बात करते थे. जो बिहार वासियों के लिए एक उम्मीद थी, उन्होंने अचानक इस्तीफा क्यों दिया?  


करीब 18 साल तक पुलिस सेवा में रहने वाले शिवदीप लांडे ने महाराष्ट्र से आकर बिहार को अपनी कर्मभूमि बनाया. हाल ही में उन्होंने पूर्णिया रेंज के आईजी के पद ज्वाइनिंग की थी. जबरदस्त फैन फॉलोइंग वाले सीनियर आईपीएस अफसर ने इससे पहले भी बिहार कैडर छोड़कर अपने गृह राज्य महाराष्ट्र चले गए थे. हालांकि, बाद में पब्लिक डिमांड पर सीएम नीतीश कुमार उन्हें दोबार बिहार बुलाया. इसके बाद उन्हें कई जिलों में बतौर सीनियर पुलिस के अफसर के तौर पर जिम्मेदारी दी.  


लेकिन, अब जब उन्होंने इस्तीफा देने के बावजूद बिहार में रहने की बात लिखी है तो इसके कई कयास लगाए जा रहे हैं. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिले में शानदार काम करने के लिए हमेशा याद किए जाते हैं. यही कारण है कि हाल ही पूर्णिया में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नीतीश ने उन्हें यहां की कमान सौंपी थी.


सियासत में नई पारी की करेंगे शुरुआत!
ऐसा कहा जा रहा है कि जबरदस्त फैन फॉलोइंग वाले आईपीएस अफसर किसी दल के साथ सियासी मैदान में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. यही वजह है कि उनके इस्तीफा स्वीकार होने की खबर आने के पहले कई सियासी पार्टियों ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का संकेत देना शुरू कर दिया है.


इस IPS अफसर ने भी इस्तीफा देकर सियासत में रखा कदम 
उल्लेखनीय है कि हाल में ही आईपीएस अफसर काम्या मिश्रा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने के लिए असम कैडर के आईपीएस अफसर आनंद मिश्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने बक्सर लोकसभा सीट से अपनी सियासी किस्मत आजमाया था. अब करीब दो दशक पुलिस सेवा में रहने के बाद शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद अफसर किस पार्टी के साथ सियासी पारी की शुरुआत करते हैं.