Heatwave: आंध्र प्रदेश, बंगाल और बिहार में भीषण लू की चेतावनी; बंगाल में स्कूल बंद
Heatwave Havoc: देश में गर्मी का सितम जारी है और आने वाले दिनों में गर्मी और लू का कहर बढ़ सकता है. बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में लू का अलर्ट जारी कर दिया है. यहां लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
Heatwave News: गर्मी का सितम शुरु हो चुका है और कई रियासतों में गर्मी का कहर जारी है. इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने रविवार को कहा कि भीषण लू को देखते हुए बंगाल में अगले हफ्ते सभी स्कूल-कालेज बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बच्चे स्कूल से लौटने के बाद सिरदर्द और दूसरी परेशानियों की शिकायत कर रहे हैं. सीएम ममता ने एक बंगाली न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "भीषण लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अगले हफ्ते सोमवार से शनिवार तक स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया है. बंगाल में अधिकतर जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, लू की स्थिति 19 अप्रैल तक बनी रहेगी.
बिहार में लू चलने को लेकर अलर्ट
वहीं बिहार में भी अगले तीन-चार दिनों में भीषण लू चलने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है. राज्य में कम से कम पांच स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस की सतह को पार कर गया. औरंगाबाद जिले में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया है कि, अगले तीन-चार दिनों में भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है. बिहार में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने रियासत में लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले 1 सप्ताह हीट वेव का कहर जारी रहेगा.
आंध्र प्रदेश में गर्मी का सितम
वहीं, आंध्र प्रदेश में गर्मी का सितम जारी हैं. आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (APSDMA) ने छह मंडलों में भीषण गर्मी की स्थिति का अनुमान लगाया है. आंध्र प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (APSDMA) के मैनेजिंग डायरेक्टर बीआर आंबेडकर ने रियासत के लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी. आंध्र प्रदेश के 17 डिवीजनों में भीषण गर्मी की लहर का खदशा है.आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, शनिवार को अनाकापल्ली जिले के 10 मंडलों में, काकीनाडा में दो और विजयनगरम में एक मंडल में लू की स्थिति देखी गई.
Watch Live TV