प्रेम-प्रसंग के दौरान किया गया ये काम नहीं माना जाएगा अपराध; हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला
HC on Rape: उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में एक लड़की ने एक शख्स पर रेप के इल्जाम में केस दर्ज कराया. इस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि प्यार के दौरान किया गया सेक्स रेप नहीं है.
HC on Rape: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में कहा है कि लंबे वक्त तक चले प्यार के चक्कर के दौरान बने जिस्मानी ताल्लुक को रेप नहीं माना जा सकता है. भले ही किसी वजह से शादी से इनकार किया गया हो. जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता ने आरोपी जियाउल्ला की अर्जी पर सुनवाई करते हुए यह हुक्म दिया है. कोर्ट ने प्रेमिका से रेप करने के आरोपी प्रेमी के खिलाफ निचली अदालत में चल रही आपराधिक कार्यवाही का रद कर दिया है.
युवती ने दर्ज कराया रेप का केस
आपको बता दें कि यूपी के संत कबीरनगर के महिला थाने में एक लड़की ने अपने प्रेमी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. कलमबंद बयान दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया कि प्रेमी से पहली मुलाकात गोरखपुर में बहन की शादी के दौरान हुई थी. युवती के मुताबिक साल 2008 में शुरू हुई मुलाकात का क्रम आगे भी बना रहा. इससे दोनों के बीच प्रेम हो गया. परिवार वालों की रजामंदी से प्रेमी गोरखपुर अक्सर उससे मिलने आता था. इसी दौरान साल 2013 में जिस्मानी ताल्लुक बनाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: Lucknow: 9 वीं के छात्र आतिफ की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत; क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?
शादी से मुकर गया शख्स
लड़की के मुताबिक बाद में अर्जीगुजार शादी से मुकर गया. वहीं याची के वकील का कहना था कि जिस्मानी ताल्लुक बनाते वक्त पीड़िता बालिग थी. उसने अपनी मर्जी से जिस्मानी ताल्लुक बनाए. शादी से इनकार करने पर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस पर कोर्ट ने याची के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र रद्द कर दिया.
इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.