Vinesh Phogat ने WFI के अध्यक्ष पर लगाया पहलवानों के शोषण का आरोप; बृजभूषण बोले- इल्ज़ाम बेबुनियाद
Vinesh Phogat: महिला पहलवान विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर बेहद गंभीर इल्ज़ाम लगाया है. विनेश ने कहा कि उन्हें डब्ल्यूएफआई के अफसरों से जान से मारने की धमकी मिली है.
Vinesh Phogat: महिला पहलवान विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर बेहद गंभीर इल्ज़ाम लगाया है. विनेश ने कहा कि उन्हें डब्ल्यूएफआई के अफसरों से जान से मारने की धमकी मिली है. WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और महिला शिविर में कई कोच ने पहलवानों का यौन शोषण किया. फोगाट के इल्ज़ामात पर बृजभूषण का भी जवाब आया है. उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा. फोगाट और बजरंग पूनिया समेत देश के सीनियर पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में जंतर-मंतर पर एहतेजाज कर हैं.
जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना
इस मामले में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर 30 पहलवान अपना एहतेजाज दर्ज कराने पहुंचे में हैं. जिनमें बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और सुमित मलिक का नाम शामिल हैं. बुधवार की शाम को पुनिया ने कहा कि अभी हम धरना ख़त्म कर रहे हैं. कल सुबह 10 बजे फिर से धरना शुरू करेंगे. बृजभूषण शरण सिंह पर इल्ज़ाम लगाते हुए फोगाट रोकर अपना दर्द बयां कर रही थी. फोगाट के इल्ज़ामात पर खेल मंत्रालय ने फेडरेशन से 72 घंटे में जवाब तलब किया है.
WFI पहलवानों का शोषण करता है: पुनिया
पहनवाल बजरंग पुनिया ने कहा कि हम इस रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे. WFI पहलवानों का शोषण करता है. हम चाहते हैं कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रबंधन में तब्दीली की जाए. हमें उम्मीद है कि पीएम और गृह मंत्री हमारा सपोर्ट करेंगे. साथ ही ओलंपिक मेडल विनर साक्षी मलिक ने कहा कि हम रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की मुख़ालेफत कर रहे हैं. हम सब पहलवान यहां जमा हुए हैं. विनेश फोगाट ने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक में हार के बाद डब्ल्यूएफआई चीफ ने मुझे काफी कुछ कहा. डब्ल्यूएफआई ने मुझे मेंटल टार्चर किया. मेरे लिए जानी मुश्किल हो रहा था, मैं हर दिन अपने जीवन को ख़त्म करने के बारे में सोचती थी.
Watch Live TV