किसानों को हिमायत देने जा रही शाहीन बाग की `दादी` को पुलिस ने रोका
जाने से पहले उन्होंने कहा कि हम आज किसानों के साथ उनके प्रोटेस्ट में शामिल होने जा रहे हैं. हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए.
नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे किसानों को लेकर जहां आलमी सतह पर कई बड़े लोगों ने ट्वीट कर हिमायत की है वहीं हिंदुस्तान में भी किसानों से अलग कुछ तंज़ीमों ने भी उनको हिमायत दी है. वहीं अब खबर आ रही है शाहीन बाग के दादी बिल्कीस बानों भी किसानों की हिमायत उतर आई हैं लेकिन उन्हें किसानों तक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रोक लिया है.
न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए दादी ने कहा कि मैं किसान की बेटी हूं, हम आज किसानों के साथ उनके प्रोटेस्ट में शामिल होने जा रहे हैं. हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए. इसके अलावा एक दूसरे न्यज़ चैनल के सवाल का जवाब देते हुए दादी ने कहा कि हम बॉर्डर पर जा रहे हैं. जहां किसान भाई बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसान भाई बैठे हैं तो हम बैठे हैं, उन्होंने हमारी मदद की है औह अब हम उनसे बात करने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो किसानों की मांग है वही हमारी भी मांग है.
इससे अलावा किसानों का यह प्रोटेस्ट आलमी सतह पर सुर्खियां बंटोर रहा है. किसानों की जिद्दोजहद को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी अपनी रद्देअमल का इज़हार किया है. उन्होंने कहा कि कनाडा हमेशा पुरअमन प्रोटेस्ट के हकूक की हिमायत करता है.
वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी किसानों की हिमायत सिलसिलेवार कई ट्वीट्स किए थे. उन्होंने कहा था उन्होंने अपने ट्वीट में भाजपा और पीएम मोदी को टैग करते हुए किसानों की फसल पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)को यकीनी बनाने की बात कही है.
Zee Salaam LIVE TV