अजमेर दरगाह के शाही कव्वाल असरार हुसैन का इंतेकाल, शाम 5 बजे होगी तदफीन
अजमेर शरीफ के शाही सूफी कव्वाल असरार हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. आज शाम 5 बजे उनकी तदफीन होगी
Ajmer Shahi Qawwal Asrar Hussain: अजमेर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है कि अजमेर शरीफ दहगाह के शाही कव्वाल असरार हुसैन का इंतकाल हो गया है. बताया जा रहा है कि असरार हुसैन लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
बता दें कि असरार हुसैन ख्वाज़ा गरीब नवाज़ की बारगाह की पहली चौकी के शाही कव्वाल थे. उन्होंने में भी सूफियाना कलाम पेश किए हैं. एक जानकारी के मुताबिक उनकी आखिरी रसूमात शाम 5 बजे अदा की जाएंगी.
ZEE SALAAM LIVE TV