Shahrukh Khan Threat: सलमान खान के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भी धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद गुरुवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कॉल को छत्तीसगढ़ में ट्रेस किया और रायपुर पहुंच गई है. अधिकारी फैजान खान नाम के एक व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जिसके फोन का इस्तेमाल कथित तौर पर धमकी भेजने के लिए किया गया था.


शाहरुख खान को धमकी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान आरोपी ने कहा है कि अगर वह उसे पैसा नहीं देते हैं तो उन्हें वह नुकसान पहुंचाएगा. 'जवान' स्टार को यह धमकी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के कुछ दिनों बाद मिली है. यह गैंग सलमान को काले हिरण की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए निशाना बना रहा है. 


सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार


सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है.  इस शख्स का नाम बीखाराम जालाराम है जो राजस्थान का रहने वाला है. मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने कहा कि उन्हें सोमवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति से एक संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि अगर सलमान खान ने वह नहीं किया जो उसे बताया गया है तो उन्हें मार दिया जाएगा.


खान को 30 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति से इसी तरह की जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसमें उनसे 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हुई हत्या के बाद अभिनेता का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया था. बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के ऑफिस के बाहर की गई थी.