अपने निधन की फर्जी खबरों पर आया सुमित्रा महाजन का बयान, कही यह बड़ी बात
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को ट्वीट किया कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) का निधन हो गया है. हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को ट्वीट किया कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) का निधन हो गया है. हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया. अब इस मामले में पर खुद सुमित्रा महाजन का बयान सामने आ गया है.
पूर्व लोक सभा स्पीकर ने मामले चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि आखिर न्यूज चैनल बिना सच्चाई पता किए ऐसी खबर कैसे चला सकते हैं? क्या उन्होंने इंदौर प्रशासन (Indore Administration) से खबर की सच्चाई पता करने की कोशिश की?
उन्होंने कहा कि समाचार चैनल इंदौर प्रशासन के साथ क्रॉस चेकिंग के बिना मेरे तथाकथित निधन पर एक रिपोर्ट कैसे चला सकते हैं? मेरी भतीजी ने श्री थरूर का ट्विटर पर खंडन किया, लेकिन बिना पुष्टि के घोषणा करने की क्या जल्दी थी?
बता दें कि गुरुवार को शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा,"पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं. मुझे उनके साथ कई सकारात्मक बातचीत याद हैं. सुमित्रा जी और सुषमा स्वराज जी ने ही मुझे मास्को में हुए ब्रिक्स सम्मेलन को लीड करने के लिए कहा था."
इसके थोड़ी देर के बाद ही थरूर ने एक और ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. उन्हें किसी रिलायबल सोर्स से ये जानकारी मिली थी लेकिन अब वे महाजन के स्वस्थ्य होने की बात सुनकर खुश हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें बनाने वालों पर उन्हें ताज्जुब होता है.
शशि थरूर के ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस खबर को अफवाह करार दिया है और कहा कि पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन बिल्कुल स्वस्थ हैं. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा,"ताई एक दम स्वस्थ हैं. "