Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में बड़ी खुलासा हुआ है. दरअसल जंगल से बरामद होने वाली हड्डियां श्रद्ध की ही हैं. लंबे अरसे बाद आई DNA रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से मेच हो गया है. दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगल वाले इलाके से श्रद्धा वाकर हत्याकांड के संबंध में कुछ हड्डियों बरामद की थीं. इन हड्डियों के डीएनए का मिलान श्रद्धा के पिता के नमूनों से हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने वाकर के शरीर के अंगों की तलाशी के दौरान इलाके से हड्डियों के 13 टुकड़े बरामद किए थे. पुलिस जराए ने कहा, "पुलिस को मिली हड्डियों की डीएनए रिपोर्ट मिल गई है. हड्डियों का डीएनए वॉकर के पिता के डीएनए नमूनों से मेल खाता है." डीएनए जांच के लिए हड्डी के नमूने सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजे गए हैं. इसके अलावा आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट बुधवार को फोरेंसिक साइंस लैब ने पुलिस को सौंपी. दिल्ली पुलिस जल्द ही इस मामले को मीडिया के सामने रखेगी.


बता दें कि दिल्ली के मेहरौली इलाके में आफताब पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर की गला घोटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद आफताब ने बेहरमी दिखाते हुए श्रद्धा की लाश का 35 टुकड़े किए थे. जिसके बाद उसने एक फ्रिज में सभी टुकड़ों को रख दिया था और हर रोज़ कुछ टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंकने जाता था. 


पूनावाला, जिसे अपने लिव-इन पार्टनर वाकर की हत्या कर उसकी लाश के 35 टुकड़े करने के बाद ठिकाने लगाने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद है. 9 दिसंबर को उसकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अदालत में पेशी हुई थी.


ZEE SALAAM LIVE TV