Sidhu Moose Wala के गाने बने उनकी मौत का कारण; लॉरेंस ने किया बड़ा खुलासा
Sidhu Moose Wala death: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में अब एक नया खुलासा हुआ है. आरोपी लॉरेंस बिश्नोई ने बताया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसके गानों के कारण की है. लॉरेंस ने कहा कि वह उसके गानों से परेशान हो गया था.
Sidhu Moose Wala death: सिद्धू मूसे वाला किसी परिचय के मोहताज नहीं है. सिद्धू मूसेवाला के गाने आज भी लोग खूब गुनगुनाते हैं. आपको बता दें सिद्धू की हत्या में अब एक नया खुलासा हुआ है. दरअलस लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्यों कि. एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला अपने गानों के ज़रिए उसे उकसाता था. गीतों में हथियार दिखा कर खुले तौर पर चुनौती देता था, और इसी कारण से उसकी हत्या की गई.
सिद्धू मूसेवाला मर्डर का पहले बताया था अलग कारण
आपको बता दें लॉरेंस बिश्नोई ने इस से पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कारण कुछ और बताया था. इस से पहले पुलिस पूछताछ के दौरान लॉरेंस ने कहा था कि उसने सिद्धू का मर्डर विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए किया है. आपको बता दें मिड्डूवाला लॉरेंस बिश्नोई का कॉलेज का दोस्त था और अकाली दल से जुड़ा हुआ था.
29 मई को हुई सी सिद्धू की हत्या
आपको बता दें 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में हत्या कर दी गई थी. उनकी गाड़ी पर कुछ बदमाशों ने धुआंधार फायरिंग की थी. जिसके बाद इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई और कनाड़ा में बैठे गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था. पुलिस की पूछताछ के बाद बिश्नोई ने कबूल किया था कि उसी की गैंग ने ही सिंगर की हत्या की थी.
यह भी पढ़ें: Emergency First Look Out: हूबहू इंदिरा गांधी जैसी नजर आ रहीं कंगना, पहचानना हुआ मुश्किल
लॉरेंस बोला किसी को नहीं दी सुपारी
पुलिस सुत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि उसने सिंगर की हत्या के लिए किसी को सुपारी नहीं दी थी. इस से पहले कहा गया था कि बिश्नोई ने कनाड़ा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी सौंपने से पहले दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम को इसकी सुपारी दी थी. जिसके बाद तिहाड़ जेल में बंद हाशिम ने इसकी जिम्मेदारी अपने गैंग के मेंबर शाहरुख को दी. शाहरुख कई बार मूसेवाला की रेकी भी करने आया लेकिन भारी सुरक्षा के कारण वारदात को अंजाम नहीं दे सका. इस बात को भी लॉरेंस सिरे से नकार रहा है.
Video: देखते देखते गिरी दो मंजिला इमारत