Singer KK Death: परफोर्मेंस के दौरान फेमस सिंगर केके की मौत
Singer KK Death: फेमस सिंगर केके की मौत हो गई है. वह स्टेज पर फरफोर्म कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें असपताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
Singer KK Death: बॉलिवुड के फेमस सिंगर केके की मौत हो गई है. उनकी मौत 53 साल की उम्र में हुई है. जानकारी के मुताबिक केके कोलकाता में एक कंसर्ट कर रहे थे. यहां उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद वो वहां से चले गए थे और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें करीब साढ़े 10 बजे मृत घोषिय कर दिया है. आपको बता दें केके ने हिंदी, तेलगू, कन्नड, मलियालम, मराठी, बंगाली, असामी और गुजराती भाषाओं में गाने गाए थे. उन्हें हिंदुस्तान के बेहतरीन सिंगर्स में शुमार किया जाता है.
आपको हता दें केके भारत के उमदाह सिंगर थे. ऐसा बताया जाचा है कि वह सिंग किशोर कुमार और म्यूजिक डायरेक्टर किशोर कुमार से काफी प्रभावित थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि केके ने कभी म्यूजिक की ट्रेनिंग नहीं ली. सिंगर के दुनिया छोड़ देने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर श्रधांजली दी है.
खबर अपडेट की जा रही है..................
Zee Salaam Live TV