Snake in Air India: अकसर प्लेन से जुड़ी खबरें आती रहती हैं, जिनमें खराब खाने और खराब मैनेजमेंट के बारे में बताया जाता है. हाल ही में एक ऐसा मामला आया है जिससे सब हैरान हैं. दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप निकला है. विमान दुबई एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था उसी वक्त ये हादसा पेश आया. इसे देख लोग डर गए.


एयर इंडिया के विमान में निकला सांप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें सांप कार्गो होल्ड (मालवाहक क्षेत्र) से निकला है. डीजीसीए इस मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस का बी-737-800 से केरल पहुंचा था. सांप की खबर मिलते ही लोगों को नीचे उतार दिया गया. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइंट लैंड करने के दौरान ये घटना पेश आई है. एयपोर्ट के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है.


अधिकारियों का कहना है कि ये ग्राउंड हैंडलिंग की गलती का केस है. इस घटना की जांच की जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में एयरइंडिया का कोई बयान नहीं आया है. ना ही विमान में सवार यात्रियों के की तादाद के बारे में कोई जानकारी मिल पाई है. इस पूरे मामले को लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है. 


सोशल मीडिया पर फज़ीहत


सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर खूब कमेंटबाजी हो रही है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये सांप कार्गो एरिया तक कैसे पहुंचा.? क्या किसी स्टाफ की इसपर नजर नहीं पड़ी या फिर किसी बैग के साथ ये आ गया? इसी साल की शुरूआत में एयर एशिया से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसके बाद लोगों ने एयरवे कंपनी को काफी खरी खोटी सुनाई थी. दरअसल 10 फरवरी 2022 को कुआलालंपुर जाने वाले एयर एशिया की फ्लाइट में ये हादसा हुआ था.


Zee Salaam Live TV