नोएडाः महिला पुलिसकर्मी के प्यार में पागल होकर तीन साल पहले वैलेंटाइन-डे के दिन कथित तौर पर बीवी और बच्चों का कत्ल कर, उन्हें घर के बेसमेंट में दफनाने वाले एक शख्स को बुधवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुल्जिम की बीवी और बच्चों के कंकाल भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी इतना शातिर था कि उसने कासगंज में अपने एक दोस्त की हत्या कर, खुद को मरा हुआ साबित कर दिया और इसके बाद छिप कर कहीं रहने लगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ससुर को था दामाद पर बेटी और नाती- नातिन की हत्या का शक  
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के पंच विहार कॉलोनी में रहने वाले राकेश ने पत्नी रत्नेश, बेटे अर्पित (3 वर्ष) और बेटी अवनी (2 वर्ष) की हत्या कर उनके शवों को मकान के बेसमेंट में दबा दिए थे. इस मामले में रत्नेश के पिता मोतीलाल ने थाना बिसरख में 2018 के फरवरी महीने में बेटी और नाती- नातिन की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने अपने दामाद राकेश पर अपहरण की आशंका व्यक्त की थी. थाना बिसरख पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.

दोस्त का सर कुचलकर खुद बन गया मुर्दा 
इसी बीच 25 अप्रैल वर्ष 2018 में राकेश की हत्या का मुकदमा जनपद कासगंज के ढोलना थाने में लिखा गया. राकेश के भाई राजीव ने उसके ससुर मोतीलाल और दो साले जितेंद्र और रवि के खिलाफ उसकी हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव मिला था, शव के दोनों हाथ भी कटे थे. रेलवे लाइन पर सिर कटी लाश बरामद होने के बाद राकेश के परिजन शिनाख्त करने पहुंचे थे. उसके परिजनों ने शव की पहचान राकेश के रूप में की थी. शव के जेब से राकेश के नाम की एलआईसी की रसीद मिलने के कारण उसके परिजनों को पुलिस ने शव सौंप दिया था.

पिता ने खोल दिया शातिर बेटे का राज 
शक के आधार पर कासगंज पुलिस ने राकेश के पिता बनवारीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बनवारी लाल उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर्ड हैं. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छुप कर रह रहे राकेश को गिरफ्तार कर लिया और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि आगरा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी से वह प्रेम करता है और उससे विवाह करने के लिये उसने वैलेंटाइन-डे के दिन 14 फरवरी 2018 को पत्नी और बच्चों की हत्या कर उनके शव को थाना बिसरख क्षेत्र स्थित अपने मकान के बेसमेंट में दफन कर दिया था.


कब्र से निकाली गई तीन लाशें 
कासगंज पुलिस ने इस मामले की सूचना नोएडा पुलिस को दी, और आरोपी राकेश को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंची. अपर उपायुक्त ने बताया कि बुधवार की देर रात को आरोपी राकेश के मकान के बेसमेंट की खुदाई की गई तो वहां से तीन लोगों के कंकाल मिले हैं. कंकाल को फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि तीनों शव किसके थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना बिसरख पुलिस हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच करेगी.


Zee Salaam Live Tv