नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर फ्लाईओवर पर इतवार को एक बीएमडब्ल्यू कार ने ‘स्पोर्ट्स साइकिल’ से जा रहे 50 वर्षीय शख्स को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी. ने बताया कि हादसे के बाद लग्जरी कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के दौरान पता चला कि बीएमडब्ल्यू का टायर पंक्चर होने से चालक ने कार से अपना कंट्रोल खो दिया था और साइकिल सवार को टक्कर मार दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस महिपालपुर फ्लाईओवर पर धौला कुआं की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंची, जहां सड़क के किनारे बीएमडब्ल्यू कार और साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी मिलीं थी. बीएमडब्ल्यू चालक ने जख्मी शख्स को अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अफसर ने कहा कि मृतक की पहचान गुड़गांव सेक्टर-49 निवासी शुभेंदु चटर्जी के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर बीएमडब्ल्यू कार जब्त कर ली गई है.


महंगी और लग्जरी गाड़ियों से राह चलते राहगीरों को टक्कर मारने का यह कोई पहला मामला नहीं है. दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कारों से दुर्घटना का पूरा इतिहास रहा है. इस कार से दुघर्टना होने की पहली वजह यह होती है कि लग्जरी कारों के चालक इसे तयशुदा स्पीड से ज्यादा तेज चलाते हैं और इसी वजह से जब इमरजेंसी में उन्हें कभी इसे रोकना हो तो रोक नहीं पाते हैं और कार दुर्घटना की शिकार हो जाती है. 


Zee Salaam