SRMJEEE Result 2023: एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेकनॉलोजी ने शुक्रवार को SRMJEEE जानी ज्वाइंट इंजीनियरिंग एंटरेंस एग्जाम 2-23 फेज 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाकर चेक कर सके हैं. बत दें रिजल्ट आज सुबह यानी 28 अप्रैल 11 बजे जारी हुआ था. रिजल्ट जारी होने के बाद अगला चरण राउंड 1 च्वाइस फिलिंग है, जो 29 अप्रैल, 2023 को सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा और 1 मई, 2023 को रात 11:00 बजे तक चलेगा. इसके लिए उम्मीदवार पेमेंट 5 मई रात 11 बजे से 10 मई 2023 के बीच कर सकते हैं.


ई-काउंसलिंग करने वाले उम्मीदवार इस बात का रखें ध्यान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो उम्मीदवार ई काउंसलिंग कर रहे हैं वह पहले एप्लिकेशन पोर्टल पर जाकर एडमिशन पोर्टल पर क्लिक करें. इसके बात अपने रैंक कार्ड को डाउनलोडतक लें. इसके बाद अगला स्टेप च्वाइश फिलिंग है. जिन उम्मीदवारों को सीट एलोकेट की गई है, वह इसे स्वीकार करें और काउंसलिंग शुल्क के भुगतान के साथ आगे बढ़ें. आवंटन हो जाने के बाद वे अनंतिम आवंटन पत्र (पीएएल) डाउनलोड कर सकते हैं. अंतिम चरण बची ट्यूशन फीनस और ऑनलाइन नामांकन का भुगतान है.


ऐसे करें एसआरएमजेईईई ई काउंसलिंग प्रोसेस (SRMJEEE 2023 E-Counselling)


- ई काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://applications.srmist.edu.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद अपनी प्रीफिरेंस के हिसाब से भरें, अपने प्रोग्राम्स का एलोकेशन करें.
- उम्मीदवार के जरिए कार्यक्रमों के आवंटन की स्वीकृति की जाएगी
- इसके बाद काउंसलिंग फीस का भुगतान करें.
- अपना Provisional Allotment Letter (PAL) डाउनलोड करना ना भूलें.