Happy Eid-ul-Fitr 2023: ईद के मौके पर इन बेहतरीन बैकग्राउंड के ज़रिए दें अपनों को मुबारकबाद
EID best wishes and Stylish Eid Mubarak Background: ईद के मौके पर एक दूसरे को मुबारकबाद भेजने के लिए आप हमारी इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ स्टेटस और इंस्टा स्टोरी के ज़रिए शायराना अंदाज़ में अपने चाहने वालों को ईद की बधाई दें.
Eid Best Wishes and Eid Mubarak Background: ईद के मौके पर सभी लोग अपने-अपने दोस्तों, परिवार वालों और चाहने वालों को ईद की मुराबकबाद पेश करते हैं. हालांकि सभी लोगों का मुबारकबाद पेश करने का अपना अलग तरीका होता है. ईद उल फित्र (Eid Ul Fitr) के खास मौके पर हम भी आपको कुछ ऐसी क्रिएटिव देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप से ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं, वो भी उर्दू शेरों के साथ.
ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है
उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे
मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब तक
ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो
ZEE SALAAM LIVE TV