Eid Best Wishes and Eid Mubarak Background: ईद के मौके पर सभी लोग अपने-अपने दोस्तों, परिवार वालों और चाहने वालों को ईद की मुराबकबाद पेश करते हैं. हालांकि सभी लोगों का मुबारकबाद पेश करने का अपना अलग तरीका होता है. ईद उल फित्र (Eid Ul Fitr) के खास मौके पर हम भी आपको कुछ ऐसी क्रिएटिव देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप से ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं, वो भी उर्दू शेरों के साथ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी



मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं



देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है



ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है



उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे



मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब तक
ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो



ZEE SALAAM LIVE TV